Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा प्रमुख रहा।

1 दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी

दिल्ली में पाल्यूशन का स्तर बेहद खराब स्थिति में है. वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में ज़हरीली हवा के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए सिर्फ़ 9-10 महीनों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को कम करना “नामुमकिन” है. दिल्ली-NCR खराब होती एयर क्वालिटी से जूझ रहा है, बहुत ज़्यादा स्मॉग है और AQI खराब और गंभीर के बीच बना हुआ है, जिससे इलाके के लोगों के लिए सेहत से जुड़ी गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं.

पढ़े पूरी खबर….

2 दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा

दिल्ली सरकार ने अवैध और नकली दवाओं के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) के नेतृत्व में सरकार ने साफ कर दिया है कि जनता की सेहत से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी सख्त रुख के तहत राजधानी के प्रमुख दवा बाजारों में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने विशेष निरीक्षण अभियान के तहत भागीरथ पैलेस में औचक छापे मारे। इस दौरान कई दवा प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई और संदिग्ध व अवैध दवाओं के नमूने जब्त किए गए। अधिकारियों ने दस्तावेजों की भी बारीकी से पड़ताल की, ताकि नकली और बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

पढ़े पूरी खबर….

3 CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने मंगलवार को राजधानी के सुनहरी नाले पर चल रहे डीसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने पिछली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकारों की नीतियों और कार्यप्रणाली की आलोचना की। मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली के लोग अभी भी पिछली सरकारों की गलतियों का नतीजा भुगत रहे हैं। हम इन्हें सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। नतीजे जरूर आएंगे, हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है।” सीएम ने अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने और नाले की सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

पढ़े पूरी खबर….

4 दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट

उत्तर भारत के कई शहरों में प्रदूषण अब केवल पर्यावरण की नहीं, बल्कि जीवन की कीमत बनता जा रहा है। दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता का सीधा असर लोगों की सेहत और औसत आयु पर पड़ रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में दिल्ली में लोगों की औसत आयु में लगभग 1.7 वर्ष की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ता वायु प्रदूषण, दूषित पानी और बदलती जीवनशैली इस गिरावट के प्रमुख कारण हैं। लगातार जहरीली हवा में सांस लेना फेफड़ों, हृदय और प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर कर रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

पढ़े पूरी खबर….

5 दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा

दिल्ली के चिड़ियाघर पर एक बार फिर वायरस का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। बर्ड फ्लू(Bird Flu) के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद हाल ही में आगंतुकों के लिए खोले गए चिड़ियाघर में अब रैबीज को लेकर नई चिंता खड़ी हो गई है। पिछले सप्ताह चिड़ियाघर में दो चौसिंगों (हिरण की एक प्रजाति) की मौत हो गई थी। जू से जुड़े अधिकारियों ने इन मौतों के पीछे रैबीज की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया है, हालांकि इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली पुलिस ने डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ अंतर्राज्यीय स्तर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात राज्यों में छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये आरोपी 50 करोड़ रुपये से अधिक के डिजिटल फ्रॉड और जबरन वसूली के मामलों में शामिल थे। अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। 18 दिसंबर से राजधानी में बिना PUC के किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। वाहन चालकों के पास पीयूसी बनवाने के लिए केवल आज और कल का दिन शेष है, बृहस्पतिवार से यह नियम पूरी तरह लागू हो जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई ट्रक कंस्ट्रक्शन मटेरियल लाता हुआ पाया गया तो संबंधित वाहन को सीज किया जाएगा और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के बाहर से आने वाले BS-6 मानक से नीचे के वाहनों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेगा।(पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली हाईकोर्ट ने एडवोकेट को लगाई फटकार : बार चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाले एक वकील को दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने वकील की फेसबुक पोस्ट पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न्यायपालिका और संस्थानों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त शब्दों में टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के आचरण वाले व्यक्ति को वकील बनने की योग्यता पर आत्ममंथन करना चाहिए। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली हाईकोर्ट की स्त्रीधन पर अहम टिप्पणी: दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में एक मामले में महत्वपूर्ण टिप्पणी की है कि स्त्रीधन, यानी पत्नी को विरासत में मिली संपत्ति या उसके माता-पिता/रिश्तेदारों से मिले गिफ्ट्स को उसकी आय का स्रोत नहीं माना जा सकता। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामले में पत्नी का पति से गुजारा भत्ता पाने का दावा खारिज किया जा सकता है, यदि यह साबित हो जाए कि उसकी आर्थिक स्थिति इस तरह की संपत्ति से पूरी होती है। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली के जाफराबाद में डबल मर्डर: राजधानी दिल्ली के जाफराबाद से देर रात सनसनीखेज डबल मर्डर की खबर सामने आई है। घटना लगभग 1:40 बजे हुई, जब फायरिंग में दो भाईयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि 31 साल के फजील की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। उनके 33 साल के भाई नदीम को गंभीर हालत में परिजन जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक