झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां विरारी के पास तीन मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आरोपी बाइक चालक फरार

यह पूरा मामला जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र का है। जहां गुरसराय में मंडी के समीप तीन बाइकों की आमने सामने भिड़त हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: पत्नी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, इस बात से था नाराज

परिजनों में मचा कोहराम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने राजेश (19) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।