IND vs SA 4th T20 Match: धर्मशाला में मिली जीत के बाद आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सा.अफ्रीका-इंडिया का टी-20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे।
शहर के लोगों में भारी उत्साह
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस मुकाबले को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सोमवार को लखनऊ पहुंच चुकी हैं। साथ ही इकाना में सुरक्षा से लेकर आयोजन तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टी-20 सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के (IND vs SA 4th T20 Match) पहुंचने की संभावना है।जिसके चलते लखनऊ पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह रूट डायवर्जन रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक! तीन बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत
ज्वॉइंट CP लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने कहा कि टी-20 मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। 3 SP, 6 ASP, 16 DSP रैंक के अफसरों की तैनाती की गई है। करीब 15-20 हजार गाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है। ट्रैफिक को लेकर 3 SP, 4 ASP, 10 DSP की तैनात किए गए है। 100 इंस्पेक्टर, 600 दरोगा, 1500 कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
हाई स्कोरिंग होने की संभावना
दर्शकों को सलाह दी गई है कि शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए शाम 6 बजे से 8 बजे तक के पीक आवर से बचते हुए समय से पहले या बाद में स्टेडियम पहुंचें। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, कप्तान सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका की ओर क्विंटन डी (IND vs SA 4th T20 Match) कॉक, डेविड मिलर और कप्तान एडन मार्करम प्रमुख होंगे। मुकाबला हाई-वोल्टेज और हाई स्कोरिंग होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



