Shipwaves IPO Listing Details: मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देने वाली कंपनी शिपवेव्स ऑनलाइन के शेयरों की आज घरेलू बाजार में कमजोर शुरुआत हुई. इसके IPO को भी निवेशकों से खास दिलचस्पी नहीं मिली थी. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा भी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हुआ था.

हालांकि, रिटेल निवेशकों की वजह से, कुल सब्सक्रिप्शन 1.5 गुना से ज्यादा रहा. IPO में शेयर ₹12 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए थे. आज, यह BSE SME पर ₹12.00 पर लिस्ट हुआ, जिसका मतलब है कि IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर कोई फायदा नहीं हुआ. IPO निवेशकों को एक और झटका तब लगा जब शेयर की कीमत गिर गई. यह गिरकर ₹11.40 (शिपवेव्स शेयर प्राइस) के लोअर सर्किट पर आ गया, जिसका मतलब है कि IPO निवेशकों को अब 5.00% का नुकसान हो रहा है.
शिपवेव्स IPO फंड का इस्तेमाल कैसे होगा
शिपवेव्स ऑनलाइन का ₹56.35 करोड़ का IPO 10-12 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और कुल मिलाकर 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का हिस्सा 0.36 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व हिस्सा 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ. IPO ने ₹1 फेस वैल्यू वाले 4,69,60,000 नए शेयर जारी किए.
इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से, ₹7.35 करोड़ का इस्तेमाल LMS (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम) में नए फीचर्स, नए प्रोडक्ट्स और कोर्स के लिए और लैपटॉप खरीदने के लिए किया जाएगा, ₹5 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और बाकी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
शिपवेव्स के बारे में
2015 में स्थापित, शिपवेव्स ऑनलाइन डिजिटल फ्रेट फॉरवर्डिंग और एंटरप्राइज SaaS (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस) सॉल्यूशंस के बिजनेस में है. कंपनी शिपिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए एक प्लेटफॉर्म देती है, जो जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देती है.
कंपनी की फाइनेंशियल हालत में लगातार सुधार हुआ है. वित्त वर्ष 2023 में, कंपनी ने ₹2.24 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो अगले वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹6.29 करोड़ हो गया और वित्त वर्ष 2025 में और बढ़कर ₹12.20 करोड़ हो गया. इस दौरान, कंपनी की कुल इनकम 25% से ज़्यादा की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी, जो ₹108.65 करोड़ तक पहुँच गई.
मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में, पहले छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) के लिए, कंपनी ने पहले ही ₹4.68 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट और ₹41.71 करोड़ की कुल इनकम हासिल कर ली है. सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक, कंपनी पर कुल ₹40.04 करोड़ का कर्ज था, जबकि उसके रिजर्व और सरप्लस ₹21.32 करोड़ थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



