राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। स्विट्जरलैंड के दावोस में नए साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश का डंका बजने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी।इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक नीति और विकास मॉडल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे। उद्योग, ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग आधारित उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए प्रदेश का रोडमैप दुनिया के सामने रखा जाएगा।
READ MORE: ‘कोई भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता…’, गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर बोली मंत्री प्रतिमा बागरी, गलत काम करने वालों पर कार्रवाई की कही बात
WEF 2026 में भारत की भागीदारी इस बार पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली रहेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई राज्यों के नेता शामिल होंगे। इसके अलावा 100 से अधिक शीर्ष सीईओ और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बैठक की थीम ‘A Spirit of Dialogue’ (संवाद की भावना) है। इसमें वैश्विक सहयोग, प्रतिस्पर्धी दुनिया में विकास, लोगों में निवेश, जिम्मेदार नवाचार और पर्यावरण संतुलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में करीब 130 देशों से 3,000 वैश्विक नेता और लगभग 60 राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे।
READ MORE: MP Assembly Special Session: CM डॉ मोहन ने प्रस्तुत किया मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प, कहा- हमारे पास नीति भी है और नियत भी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ प्रदेश सरकार का एक उच्च स्तरीय अधिकारी दल भी दावोस जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री सचिवालय, उद्योग, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी शामिल रहेंगे। सरकार का मुख्य उद्देश्य इस दौरे के माध्यम से मध्य प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय निवेश मानचित्र पर और मजबूत करना है। सम्मेलन के दौरान संभावित निवेश प्रस्तावों, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक भागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें होने की उम्मीद है।यह दौरा मध्य प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करने और वैश्विक स्तर पर प्रदेश की छवि मजबूत करने का बड़ा अवसर साबित होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



