रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और खेल गतिविधियों से भरपूर रहने वाला है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर, मुंगेली और दुर्ग दौरे पर रहेंगे. वहीं शिक्षा नीति में बदलाव को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. गुरु घासीदास जयंती और संत तारण तरण जयंती के चलते शहर में विशेष व्यवस्थाएं लागू हैं, जबकि खेल जगत में अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की मजबूत स्थिति चर्चा में है. इसके साथ ही सांस्कृतिक मंच पर लता मंगेशकर जयंती पर राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता और शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम आज के प्रमुख आकर्षण रहेंगे.


सीएम विष्णु देव साय का व्यस्त दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर, मुंगेली और दुर्ग के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह 11 बजे रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 11:50 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से मुंगेली के लिए रवाना होंगे. मुंगेली के ग्राम सेतगंगा और लालपुर में गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 3:50 बजे दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम को भिलाई नगर के सतनाम भवन में गुरु घासीदास जयंती व गुरुपर्व कार्यक्रम और रात 8 बजे अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. 8:40 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
आरटीई में बदलाव पर कांग्रेस का विरोध
कक्षा पहली से आरटीई के तहत प्रवेश देने के राज्य सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि नर्सरी स्तर से प्रवेश समाप्त करने से गरीब और वंचित वर्ग के बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो जाएंगे और पढ़ाई में पिछड़ सकते हैं. उन्होंने निर्णय को वापस लेने की मांग की है.
आज-कल शहर में मांस-मटन बिक्री पर रोक
गुरु घासीदास जयंती (18 दिसंबर) और संत तारण तरण जयंती (19 दिसंबर) के मद्देनजर रायपुर नगर निगम सीमा में मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान सभी पशुवध गृह भी बंद रहेंगे.
कूच बेहार ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ की मजबूत बढ़त
अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने असम के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है. पहली पारी में 311 रन बनाने के बाद छत्तीसगढ़ ने असम को दूसरी पारी में 7 विकेट पर 40 रन पर समेट दिया. असम अभी भी 137 रन पीछे है, जिससे छत्तीसगढ़ की जीत तय मानी जा रही है.
लता मंगेशकर जयंती पर राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता
भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर रायपुर में 20 और 21 दिसंबर को सत्य साईं संजीवनी ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तर की गायन प्रतियोगिता होगी. लता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के कलाकार भाग लेंगे. निर्णायक मंडल में अमर हल्दीपुर, मिताली सिंह और जयश्री शिवराम शामिल होंगी.
नगर में आज के प्रमुख कार्यक्रम
- कृत्रिम पैरों का दान: इंटरैक्ट क्लब ऑफ रायपुर पिनेकल, मारुति मंगलम भवन (गुढ़ियारी), सुबह 9 बजे से.
- गुरु घासीदास जयंती समारोह: न्यू राजेंद्रनगर, अपरान्ह 3 बजे से.
- गुरु गद्दी पूजा: शंकरनगर खम्हारडीह, प्रातः 7 बजे से.
- भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ: खाटू श्याम मंदिर, समता कॉलोनी, अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक.
- सूर्योपासना महापर्व: बोरियाकला, सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.


