अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में छह बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्लड की अवैध दलाली करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सिटी एसडीएम सतना राहुल सिलाडिया ने अपने वाहन चालक के माध्यम से एक स्टिंग ऑपरेशन कराया। स्टिंग के दौरान 4500 रुपये में ब्लड उपलब्ध कराने की डील तय हुई, जिसके बाद तत्काल प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया, अभी तक 3 दलाल प्रशासन के हत्थे चढ़ चुके है।
तीन आरोपियों पर FIR
यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रशासन का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक और स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवालों के बीच प्रशासन की यह पहल बड़ा कदम मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Satna HIV Blood Case: भारत सरकार की टीम पहुंची अस्पताल, महिला कांग्रेस ने पूछा- दोषी कौन? जांच में सामने आई ये बात
दलालों से पूछताछ जारी
सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया ने कहा कि अस्पताल के बाहर ब्लड की दलाली की सूचना मिली थी। इसके बाद एक व्यक्ति को पर्ची कटवाकर भिजवाया, जिससे ब्लड के बदले 4500 रुपये की डिमांड की गई। इसी दौरान दलाल को पैसा लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। डोनर कहां से बुलाता था ? इस खेल में कौन कौन शामिल है ? फिलहाल इन सभी सवालों को लेकर पकड़े गए दलाल से पूछताछ की जा रही है।
CDSCO के बाद स्टेट जांच टीम भी पहुंची सतना
इस मामले में एक साथ तीन-तीन समितियां जांच कर रही हैं। एक ओर जहां केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की टीम दो दिनों से सतना में डटी हुई है, वहीं गुरुवार को राज्य स्तर की जांच टीम भी सतना पहुंची। जबकि जिला स्तर भी एक टीम सक्रिय है, जो अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। राज्य टीम ने पहुंचते ही जिला अस्पताल स्थित आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) से जांच की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Special Session: HIV ब्लड से 6 बच्चों के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य मंत्री पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, कैलाश विजयवर्गीय ने की दिग्विजय-कमलनाथ के काम की तारीफ, प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार
6 सदस्यीय दल कर रहा जांच
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के निर्देश पर गठित 6 सदस्यीय राज्य स्तरीय जांच दल गुरुवार को सतना पहुंचा। इस टीम में क्षेत्रीय संचालक (स्वास्थ्य) रीवा संभाग डॉ. एसबी अवधिया, डिप्टी डायरेक्टर एसबीटीसी/ब्लड सेल डॉ. रूबी खान, एम्स भोपाल के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विशेषज्ञ डॉ. रोमेश जैन, सीनियर ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सीमा नवेद, सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर होशंगाबाद संजीव जादोन तथा ड्रग इंस्पेक्टर सतना प्रियंका चौबे को शामिल किया गया है। राज्य टीम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक और आईसीटीसी सेंटर में पदस्थ नोडल अधिकारियों से जवाब तलब करेगी।
खंगाले जा रहे रिकॉर्ड
इसके साथ ही ब्लड संग्रहण, स्क्रीनिंग, भंडारण और वितरण से जुड़े सभी रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहां और कैसे लापरवाही हुई। इससे पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की दो सदस्यीय टीम बुधवार को ही सतना पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। केंद्रीय टीम में रीवा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. लोकेश त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है। केंद्रीय टीम गुरुवार को भी ब्लड बैंक और संबंधित विभागों में गहन जांच में जुटी रही। लगातार सामने आ रही जांचों से यह साफ है कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले को लेकर गंभीर है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

युवा कांग्रेस-NSUI ने दिया धरना
सतना जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार को युवा कांग्रेस और NSUI ने धरना प्रदर्शन किया। अजय शुक्ला के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और FIR दर्ज करने की मांग की। वहीं एसडीएम राहुल सिलाडिया ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी।

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक ने बच्चों को ऐसा खून चढ़ाने को दिया जो एचआईवी संक्रमित था। HIV ब्लड चढ़ाने की वजह से 6 बच्चे संक्रमित हो गए हैं। बताया गया कि ये बच्चे पहले से ही थैलेसीमिया जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे और जीवन बचाने के लिए नियमित रूप से खून चढ़ाने पर निर्भर थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



