लखनऊ. आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (UP Legislature Winter Session 2025) की शुरुआत होने जा रही है. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा. सत्र की अवधि पहले से कम है लेकिन एजेंडे में कई महत्वपूर्ण विधायी काम शामिल हैं. संसदीय परंपरा के अनुसार दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि देने के साथ सत्र की शुरूआत होगी. कहा जा रहा है कि योगी सरकार इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. अनुपूरक बजट 22 दिसंबर को सदन के पटल पर लाया जा सकता है.
सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. विधानसभा भवन और आसपास के इलाके को 4 जोन में बांट गया है. 6 कंपनी PAC, ATS की 3 विशेष कमांडो टीमें तैनात है. LIU, BDDS, एंटी-सैबोटाज, डॉग स्क्वायड सक्रिय रहेगा. ट्रैफिक कंट्रोल में 14 निरीक्षक, 68 उपनिरीक्षक लगाए गए है. 700 से ज्यादा मुख्य आरक्षी और आरक्षियों की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें : ‘हर जनपद में 1 मेडिकल कॉलेज बनाया…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- एक वर्ष में 1,300 करोड़ केवल गरीबों के उपचार के लिए उपलब्ध करवाएं
प्रदेश सरकार 10 से अधिक विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है. सड़क निर्माण, ग्रामीण फोकस, आवास और सड़क निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं में सरकार का फोकस रहने वाला है. पंचायत चुनाव से पहले होने वाले इस सत्र को राजनीतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर विपक्ष सरकार को जरूरी घेरेगी. बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने का काम करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



