Rajasthan News: बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में अवैध ड्रग कारोबार की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर धोरों में स्थित एक ढाणी में एमडी ड्रग तैयार किए जाने की गुप्त प्रयोगशाला का भंडाफोड़ हुआ है। सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल, तैयार एमडी ड्रग और उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सदर थाना क्षेत्र के केरली गांव में पिछले कई दिनों से यह अवैध गतिविधि चल रही थी। अलग-अलग स्थानों से केमिकल मंगवाकर ढाणी में एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई गई।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में डीएसपी शर्मा सहित कई पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मारा। मौके का दृश्य देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। ढाणी की छत पर केमिकल मिक्स कर भारी मात्रा में ड्रग्स को सुखाया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी मौके पर पहुंची। जब्ती की प्रक्रिया जारी है और पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केरली निवासी मोटाराम मुंबई में लकड़ी का काम करता था, जहां वह ड्रग माफिया के संपर्क में आया। बाद में उसने अपने चचेरे भाई को लालच देकर इस धंधे में शामिल किया। चचेरे भाई के लकड़ी के कारखाने से सटी ढाणी में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार ड्रग तैयार की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जानबूझकर कोई बड़ी मशीन नहीं लगाई थी ताकि शोर न हो। लकड़ी के कारखाने में चलने वाली मशीनों की आवाज का इस्तेमाल केमिकल मिक्सिंग की आवाज छिपाने के लिए किया जाता था। आशंका है कि केमिकल्स बाहर से मंगवाए जाते थे और यहां केवल मिक्सिंग व सुखाने का काम किया जा रहा था।
फिलहाल ढाणी मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी रामसर और सेड़वा थाना क्षेत्रों में ऐसी दो अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्रियों का खुलासा हो चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- इंदौर में संगठित वाहन ठगी का खुला खेल: भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष के साथ धोखाधड़ी, सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
- ‘राख बन रहा बांग्लादेश…,’ लेखिका तसलीमा नसरीन ने उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- बांग्लादेश अब जिहादीस्तान बन गया है
- Trading Ideas Details : क्या आपको भी चाहिए मोटी कमाई, जानिए आज किस पर खेलें दांव ?
- Exim Routes IPO Listing: इस आईपीओ ने निवेशकों को दिया करंट, गिर गए सारे शेयर, जानिए क्या है वजह?
- 5 बड़ा या 7 ? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अखिलेश यादव का करारा तंज, जानिए क्यों कही PDA के अपमान होने की बात


