Korba-Raigarh News Update : कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के वैष्णव दरबार सब स्टेशन के सामने संतोष केवट के घर में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार घर के किचन में आग लगी और गैस सिलेंडर तेज धमाका के साथ फट गया धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग चौंक पड़े। घटना का सुखद पहलू रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना में टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग सहित घर में रखे पूरा राशन सामान जल कर खाक हो गई घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


वार्ड 11 के पार्षद पति सुजीत राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां जानकारी मिली कि पूरा परिवार कम पर गया हुआ है और घर ताला बंद था इस दौरान आग जल की घटना सामने आई दमकल वाहन किसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंच घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं किचन में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गया था। जिसके चलते बड़ा घटना घट सकती थी समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि घर पर सुबह 9 बजे पूजा पाठ करने के बाद वह और उसकी पत्नी कम पर चले गए वहीं बच्चे भी अपने काम पर निकल गए उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि घर में आगजनी की घटना सामने आई है। संभावना जताई जा रही है कि पूजा रूम में जल रहे दिए की बाती को चूहा लेकर गया होगा और आगजनी की घटना सामने आई है। मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि इस घटना में उसे लाखों को नुकसान हुआ है।
हाथियों का लगातार तीसरे दिन आतंक जारी, ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट
कोरबा। कोरबा जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया है. वन परिक्षेत्र बालको के ग्राम पंचायत अजगर बहार में हाथी ने घर में मौजूद ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, लगातार हाथियों का आतंक कोरबा जिले में पिछले 3 दिन से देखने को मिल रहा है. इससे पहले कटघोरा वन मंडल में 24 घंटे के भीतर लोनर हाथी ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतारा. गुरुवार को जटगा रेंज के गांव बिंझरा के आश्रित ग्राम चंदनपुर में हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला. वहीं बुधवार को चैतमा रेंज में लोनर हाथी ने एक महिला को मौत की नींद सुलाया था.
प्लेसमेंट कैंप आज लगेगा 440 पदों पर होगी भर्ती
कोरबा। जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित है। 5 निजी कंपनियों में रिक्त 440 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे ट्रेनी ऑपरेटर ,अप्रेंटिस ऑपरेटर ,डिजी ऑपरेटर के पद हैं। ये प्लेसमेंट कैंप सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरबा में इस प्लेसमेंट कैंप को आयोजित किया जा रहा है.
धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई जारी
रायगढ़। जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा अवैध भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रायगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम कोयलंगा-भुइयांपाली मार्ग पर एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए 24 क्विंटल धान जब्त किया गया। एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया कि वाहन क्रमांक सीजी 13 एएच 4452 को जांच के दौरान रोका गया, जिसमें लगभग 60 कट्टों में भरा 24 क्विंटल धान परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक किशोर प्रधान द्वारा पूछताछ में बताया गया कि धान किसान कमलेश साहू का है, जिसे जामगांव धान उपार्जन केंद्र ले जाया जा रहा है। जब जामगांव धान उपार्जन केंद्र में संबंधित किसान के नाम से जारी ऑनलाइन टोकन की जांच की गई, तो उक्त तिथि का कोई वैध टोकन दर्ज नहीं पाया गया। इसके आधार पर धान को अवैध रूप से परिवहन किया जाना प्रमाणित हुआ। तत्पश्चात मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए धान को जप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शासन द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं वास्तविक किसानों के हित में संचालित किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले के मैदानी अमले लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर धान के अवैध भंडारण, परिवहन एवं कोचियों-बिचौलियों गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। इसके बावजूद कुछ तत्वों द्वारा अवैध गतिविधियों का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें प्रशासन द्वारा तत्परता से नाकाम किया जा रहा है। की प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



