राजनांदगांव। मध्य प्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ आबकारी का स्टीकर और लेबल लगाकर खपाये जाने की तैयारी थी. समय रहते डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम मुसराखुर्द में दबिश देकर 40 हजार की मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब बरामद की है, जो एक मकान में डंप की गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी समस्या, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें हुई रद्द

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा त्वरित एवं सुनियोजित कार्यवाही करते हुए ग्राम मुसराखुर्द, शीतला मंदिर के पास स्थित एक मकान में अवैध शराब के भंडारण एवं बिक्री की साजिश का समय रहते भंडाफोड़ किया गया. डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बीरबल वर्मा, पिता आनंद वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मुसराखुर्द तथा चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन पिता स्व. ख्याली राम सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छीपा, जिला राजनांदगांव बताया. पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी बलबीर सिंह भाटिया, देवरी महाराष्ट्र को पकड़ा गया. घटनास्थल पर तलाशी के दौरान 161 नग जम्मू स्पेशल व्हीस्की (28.980 बल्क लीटर) एवं 187 नग बॉम्बे स्पेशल व्हीस्की ( 33.660 बल्क लीटर) बरामद की गई.

शराब के पौवों पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर तथा ढक्कनों पर मध्यप्रदेश आबकारी का सील पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि शराब को अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में बेचने की पूरी तैयारी थी. इसके अतिरिक्त बिना नंबर टीव्हीएस जुपिटर मोपेड, मोबाइल फोन, भारी मात्रा में नकली स्टीकर, लेबल एवं उपकरण जप्त किए गए.

ड्राई डे में पांच पेटी अवैध शराब पकड़ाई, 3 गिरफ्तार

डोंगरगांव। ड्राई डे में अवैध रूप से शराब का खपाए जाने की तैयारी थी. डोंगरगांव पुलिस ने अलग-अलग स्थान में दबिश देकर लगभग पांच पेटी अवैध शराब बरामद की है. कुई तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डोंगरगांव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम सारंग बरमाटे पिता किर्तन बरमाटे उम्र 22 साल निवासी डोंगरगांव, हरिश निर्मलकर पिता कमल राम निर्मलकर उम्र 21 साल निवासी ग्राम सालिक झिटिया थाना डोंगरगांव तथा जितेन्द्र यादव पिता स्व. श्रवण यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोकपुर थाना डोंगरगांव बताए जाते हैं. आज 18 दिसम्बर को तीन अलग स्थान ग्राम कोकपुर, ग्राम आरी और डोंगरगांव में दबिश देकर अवैध शराब जब तक की गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है . उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

24 घंटे के भीतर छेड़छाड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार

अम्बागढ़ चौकी। पुलिस थाना मोहला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुंजाम टोला की प्रार्थीया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 दिसम्बर को आरोपी सरकाकर, घर के अंदर घुसकर, जबरदस्ती हाथ बाह पकड़कर बेज्जती करने की नियत से छेड़खानी कर गाल को दांतो से काटकर प्रार्थीया के गले में चाकू रखकर छेड़खानी कर, जांन से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया.

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मोहला में अपराध क्रमांक 127/25 धारा 331 (3), 74, 75(1)(i)115(2)351 (3) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक वॉयपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, ताजेश्वर दीवान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर छेड़छाड़ के आरोपी का पतासाजी किया गया.

मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर दिनांक 18 दिसम्बर को ग्राम कुंजामटोला में आरोपी को घेरा बंदी कर, हिरासत में लिया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी अजित जुरेशिया पिता ईतवारी जुरेशिया उम्र 26 साल साकिन कुंजामटोला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं०चौकी द्वारा जुर्म र स्वीकार किया गया.

DG ने समीक्षा बैठक में गिरफ्तार एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के संबंध में की चर्चा

मोहला। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने आज रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में नक्सली उन्मूलन पक्ष बेसिक पुलिसिंग के लिएबेसिक निश्चित कार्य योजना बनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए. इस दौरान उन्होंने मोहला में नवनिर्मित पुलिस को- ऑर्डिनेशन भवन का लोकार्पण भी किया.

पुलिस महानिदेशक द्वारा समीक्षा बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, गुमइंसान, स्थायी वारंट, 1 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण, पूरक चालान, फरारी में चालान, लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, यातायात अधिनियम के तहत् कार्यवाही, अनियमित वित्तीय कम्पनी के लंबित प्रकरण, माओवाद / नक्सलवाद के उन्मूलन के तहत् मुठभेड़, गिरफ्तार एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की गई.

समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों की शीघ्र निराकरण करने निर्देशित करते हुये क्षेत्र में नक्सल उन्मुलन पश्चात बेसिक पुलिसिंग क्रियान्वित करने विशेष कार्ययोजना तैयार कर थाना स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया. इस अवसर पर अरूणदेव गौतम पुलिस महानिदेशक द्वारा नवीन जिला मोहला – मानपुर-अं. चौकी के रक्षित आरक्षी केन्द्र मोहला में नव-निर्मित पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेन्टर भवन का उद्घाटन किया गया.

बीमा कराने का झांसा देकर 86 हजार की ठगी

मानपुर। बीमा की जानकारी देने का झांसा देकर 86 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर औंधी पुलिस ने साइबर क्राइम की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

औंधी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेश कुमार साहू द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 19 मार्च 2023 को प्रार्थी के द्वारा क्रेडिट एवं बीमा सम्बन्ध की जानकारी के लिए गूगल सर्च करने पर मिले मोबाइल नंबर से फ़ोन कर जानकारी लेना चाहा. आरोपी के द्वारा व्हाट्सप्प से लिंक व फॉर्म भेज कर 50 रूपये का पेमेंट करने कहा गया. तब प्रार्थी ने 50 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर फॉर्म भेज दिया. इसके बाद प्रार्थी के खाता से अलग- अलग किस्त में कुल 86496 रूपये खाता से पैसा निकलने का मैसेज आया.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना औंधी में धोखाधड़ी का मामला धारा 420 के तहत पंजीबद्ध किया गया. विवेचना के दैरान प्रार्थी व गवाहों का पूछताछ कर कथन लिया गया . प्रार्थी के बैंक डिटेल से पता चला कि रवि कुमार के खाते में कुल 86496 रूपये गया है . आरोपी का पता तलाश उसके निवास स्थान मालोया चंडीगढ़ पंजाब में जाकर किया गया. आरोपी के नहीं मिलने पर फरारी पंचनामा तैयार किया गया. आरोपी का पता तलाश दो तीन बार जाकर नहीं मिलने पर एवं जार्डन देश फरार होने पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया.

लुक आउट नोटिस की तर्ज पर आरोपी को न्यू दिल्ली एयरपोर्ट में ब्यूरो ऑफ़ इमीग्रेशन द्वारा पकड़ा गया. जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक सतीश साहू के हमराह में टीम रवाना की गयी. न्यू दिल्ली पहुंचकर आरोपी रवि कुमार पिता कालू उम्र 28 साल पता पीडब्लूस 2082/2 मलोया चंडीगढ़ पंजाब को अपराध साबित पाए जाने पर 15 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली से ट्रांजीट रिमांड लेकर न्यायालय राजनांदगाव में रिमांड हेतु पेश किया गया.