आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। आप नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लैंडफिल से उठते धुएं को दिखाया गया। भारद्वाज ने लिखा, “नेहरू जी, आपकी MCD ने गाजीपुर लैंडफिल में आग लगा रखी है। अगर आग नहीं बुझी तो शाम तक मेयर के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।”

34 सेकंड के वीडियो में एक आदमी कहता सुनाई दे रहा है कि यह गाजीपुर का कूड़े का पहाड़ है, जिसमें आग लगी है। वीडियो में दिखाया गया इलाका मुल्ला कॉलोनी, गाजीपुर, मयूर विहार फेज-3, राजबीर कॉलोनी और खोड़ा तक फैला हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह धुंध नहीं, बल्कि कूड़े के ढेर में लगी आग से उठता धुआं है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने नेहरू जी का नाम लेकर जो कटाक्ष किया, वह यूं ही नहीं था। दरअसल, भाजपा की सरकारें अक्सर देश की विभिन्न समस्याओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराती रही हैं, इसी संदर्भ में भारद्वाज ने तंज कसा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार लैंडफिल साइट्स को खत्म करने के लिए बायो-माइनिंग और अपशिष्ट-से-ऊर्जा परियोजनाओं में तेजी लाने पर जोर दे रही है। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक इन साइट्स को पूरी तरह साफ कर खाली जमीन पर पौधारोपण और शहरी जंगल विकसित करना है।

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति आपातकालीन स्तर पर पहुंच गई है। पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं।

18 दिसंबर से दिल्ली में बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) वाली गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-बीएस-6 वाहनों की राजधानी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी कार्यालयों को आदेश दिया गया है कि वे 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था अपनाने के लिए कहें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक