ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के बछरई ग्राम में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब 26 वर्षीय युवक दीपक का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक के चेहरे पर टायर, पत्थर और लकड़ी रखी हुई पाई गई, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दोस्त के साथ की थी शराब पार्टी
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार रात दीपक ने अपने दोस्त के साथ शराब पार्टी की थी। आशंका है कि उसी दोस्त ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है।
READ MORE: ‘बच्चा तुम्हारा है तो सबूत दो’… लोगों ने महिला को चोर समझकर बुला ली पुलिस, फिर वहां जो हुआ…
संदिग्ध दोस्त की तलाश में पुलिस
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जब मृतक के माता-पिता दिल्ली से घर लौटे, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस संदिग्ध दोस्त की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



