Odisha Paddy Smuggling Crackdown: बारीपदा. 2025-26 खरीफ खरीद सीजन नजदीक आने के साथ ही मयूरभंज जिले के प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों से धान की अवैध आवाजाही रोकने के लिए सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी है.
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ओडिशा सरकार धान पर 800 रुपये की इनपुट सब्सिडी के साथ 3,169 से 3,189 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. वहीं झारखंड में यह दर 2,450 रुपये और पश्चिम बंगाल में 2,369 रुपये प्रति क्विंटल है.
Also Read This: MLA सैलरी बढ़ोतरी पर सियासी घमासान: जनता के गुस्से के आगे BJP-BJD एकजुट, फैसले पर पुनर्विचार की मांग

मयूरभंज के कलेक्टर ने 18 दिसंबर को एक आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक को झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर रणनीतिक चेक पोस्टों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन को आशंका है कि दूसरे राज्यों के व्यापारी और किसान ज्यादा कीमत का फायदा उठाने के लिए अपना धान ओडिशा की मंडियों में लाने की कोशिश कर सकते हैं.
Also Read This: रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 19-20 दिसंबर को, ओडिशा सरकार करेगी मेजबानी
मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिनमें पलासमंडाली-टुकपलासिया, धुमसाही-सिरसा-जमसोला-सरसकाना, पक्तिया-देउली-चक्सुलियापाड़ा, चंदू-बंदव, तिरिंग-जदुनाथपुर, बहलादा-नंदबासा, भालुपानी और रारुआन-बेनीसागर शामिल हैं. चौबीसों घंटे निगरानी के लिए इन स्थानों पर पहले से ही CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
कलेक्टर ने सशस्त्र पुलिसकर्मियों और सहायक स्टाफ के साथ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह पहल राज्य की धान खरीद व्यवस्था को सुरक्षित रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि योजना का लाभ केवल स्थानीय किसानों तक ही पहुंचे.
Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, कन्या विवाह पर मिलेंगे ₹51,000
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



