लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क सुरक्षा को लेकर आज अधिकारियों की बैठक लेंगे. शाम 4 से 5 बजे तक कालीदास मार्ग सीएम हाउस में ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. मीटिंग में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह शामिल होंगे. साथ ही DGP, प्रमुख सचिव आवास भी बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा ADG LO, कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम लखनऊ समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि इसके पहले भी सीएम योगी सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक कर चुके हैं. उन्होंने सभी मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारियों, कप्तानों और ट्रैफिक पुलिस बलों कप्तानों को कोहरे के मद्देनजर निर्देश दिए थे. यहां तक कि सीएम ने यह भी कहा था कि टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चालकों को कोहरे की स्थिति की चेतावनी दी जाए.

इसे भी पढ़ें : मौत की टक्करः तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा, मंजर देख कांप उठे लोग

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि घने कोहरे में ठीक से प्रबंधन हो. सड़कों और गलियों की लाइट को लगातार चेक किया जाए. लाइट अगर खराब है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए. डार्क स्पॉट को चिन्हित कर समुचित कदम उठाएं. सीएम ने नागरिकों से भी सुरक्षित यात्रा के लिए ‘एडवाइजरी’ का सख्ती से पालन करने की अपील की थी.