रायपुर- हुनर की असली पहचान इस मंच से ही हैं. कला की बारीकियों को समझने वाले सिर्फ यहां ही हैं. यही वो मंच हैं, जहां से निकलती है, भीड़ में गुम हुई प्रतिभाएं, जी हां ये हैं, छत्तीसगढ़ बनेगा मंच . अब तक हुए दो आॅडिशन राउंट के बाद छत्तीसगढ़ बनेगा मंच का तीसरा आॅडिशन 10 सितंबर को प्रगति काॅलेज में होने जा रहा है. 27 अगस्त से शुरू हुए आॅडिशन राउंड के इस सिलसिले में अब तक सैकड़ों प्रतिभाएं चुनी गई हैं. छत्तीसगढ़ बनेगा मंच एक बार फिर अंतिम आॅडिशन राउंड का आयोजन करने जा रही है.
छत्तीसगढ ही नहीं दूसरे राज्यों के हुनरमंदों का जबरदस्त क्रेज
छत्तीसगढ़ बनेगा मंच के आॅडिशन राउंड में दिलचस्पी केवल छत्तीसगढ़ के कलाकारों को ही नहीं है, बल्कि दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में डांस ट्रुप, सोलो डांस, सिंगिंग के पार्टिसिपेंट्स पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ बनेगा मंच प्लेटफार्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि हर आॅडिशन राउंड के लिए सैकड़ों की संख्या में कलाकार शामिल हो रहे हैं. एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफारमेंस के जरिए बेस्ट परफार्मर का चयन किया जा रहा है, जो मेगा आॅडिशन राउंड में हिस्सा ले सकेंगे. सबसे खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ बनेगा मंच ऐसा इकलौता प्लेटफार्म हैं, जहां उम्र के बंधन की कोई सीमा नहीं है. बच्चों से लेकर उम्रदराज तक इस प्लेटफार्म के जरिए अपने भीतर छिपे हुनर को सामने ला रहे हैं.
पहले आॅडिशन राउंड में करीब 90 औऱ दूसरे राउंड में 75 पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए थे. तीसरे राउंड के खत्म होने के बाद तीनों राउंड में चयनित पार्टिसिपेंट्स का मेगा आॅडिशन राउंट आयोजित किया जाएगा और फिर निकलेंगे असल हुनरबाज, जिनके बीच होगा फाइनल मुकाबला.
छत्तीसगढ़ बनेगा मंच का आयोजन मां आद्यशक्ति म्यूजिक एकेडमी एवं क्रेजी डांस स्पिरिट द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक देखे जाने वाले न्यूज चैनल स्वराज एक्सप्रेस के सहयोग से किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज वेब पोर्टल लल्लूराम डाॅट काॅम इस इवेंट का डिजीटल पार्टनर हैं. वहीं एक्सट्रीम वाॅटर के साथ राघव एडवरजाइजिंग आउटडोर पार्टनर हैं. युवाओं पर आधारित एनजीओ यंग इंडियंस के आलावा सीवी रमन यूनिवर्सिटी, व्यास ट्रेवल्स, आईएसबीएम, मीनाक्षी ब्यूटी सेलून एडं एकेडमी, होटल जोन द पार्क पार्टनर के तौर पर इवेंट से जुड़े हुए हैं. रेडियो रंगीला इवेंट की रेडियो पार्टनर हैं, जिसे सुनकर आॅडिशन की जानकारी ली जा सकती है.