चमौली. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल जा रहे 2 बच्चों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि जिस बच्चे पर भालू ने हमला किया, उसके दोस्त ने हिम्मत दिखाई और उसकी जान बचा ली. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर भालू की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘अपने झूठ के लिए जनता से माफी मांगे…’, हरीश रावत ने BJP को घेरा, कहा- क्या अब राजनीति में सच की कोई जगह नहीं बची
बता दें कि 2 बच्चे अपने गांव से जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक झाड़ियों से भालू का बच्चा निकला और देवेश नाम के बच्चे का पैर पकड़ लिया और नाखून से हमला कर दिया. इस दौरान देवेश के दोस्त पकेश ने हिम्मत दिखाते हुए भालू के बच्चे पर पत्थर से मारा और शोर मचाया. जिसके बाद भालू का बच्चा देवेश को झोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
इसे भी पढ़ें- एक क्लिक और खाता खालीः फाइल डाउनलोड करते ही हैक हुआ फोन, फिर एक झटके में युवक को लग गई लाखों की चपत
घटना की जानकारी होते ही अध्यापक ने वन विभाग की टीम को सूचित किया और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चे का उपचार किया गया. बच्चे के पैर में मामूली चोटें आई हैं. वन विभाग की टीम ने बच्चों को घर से अकेले न निकलने देने की सलाह परिजनों को दी है. साथ ही क्षेत्र में गश्ती भी बढ़ा दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


