अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में साइबर ठगों ने पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाया है. पिछले 42 दिनों में साइबर ठगी के 8 मामले सामने आए हैं, जिनमें कुल 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इन मामलों में शिक्षित महिलाएं और तकनीकी रूप से जानकार व्यापारी भी शामिल हैं. इन ठगी के मामलों में सबसे अधिक धोखाधड़ी शेयर बाजार, आईपीओ में निवेश और ऑनलाइन टास्क पूरे करने के नाम पर की गई है. साइबर ठग लोगों को विभिन्न प्रकार के लालच देकर अपना शिकार बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जिगरी ने दी नई जिंदगीः झाड़ियों से निकलकर भालू ने बच्चे पर किया हमला, जानिए फिर मौत के मुंह से कैसे खींच लाया दोस्त
ऐसा ही एक मामला मुगलसराय के कैलाशपुरी स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली स्नातक उत्तीर्ण महिला के साथ हुआ. महिला ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक लिंक पर क्लिक करने के बाद वह टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ गई. उन्हें टास्क पूरा करने पर पैसे मिलने का लालच दिया गया, जिसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से 30 लाख 11 हजार 980 रुपये निकाल लिए.
इसे भी पढ़ें- SIR, सवाल और सियासतः 2 करोड़ नए मतदाताओं को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, जानिए कॉल रिकार्डिंग का क्यों किया जिक्र
इसके अलावा, कई ऐसे लोग भी हैं जो स्मार्टफोन का बेहतर उपयोग जानते हैं, फिर भी साइबर ट्रेडिंग, शेयर बाजार में निवेश, ऑनलाइन गेम्स में पैसे जीतने और गलत वीडियो देखने के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. पुलिस इन सभी ठगी से जुड़े मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पैसे के लिए इतना गंदा काम..! मां ने देहव्यापार के दलदल में नाबालिग बेटी को झोंका, जानिए पुलिस ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंडा
मुगलसराय के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय और अलीनगर थानों में प्राप्त शिकायतों के संबंध में पुलिस और साइबर सेल की टीमें लगातार स्कूलों और अन्य संस्थाओं में जागरूकता अभियान चला रही हैं. इन अभियानों के तहत लोगों को साइबर ठगी और अपराधों से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार का वित्तीय नुकसान न हो. सीओ शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें और बिना पूरी जानकारी के किसी को भी अपना कोई कोड या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


