अंबेडकरनगर. 3 हफ्ते से लापता चल रही किशोरी की पानी टंकी में लाश मिली है. किशोरी की लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस हत्या की आशंका जाहिर कर रही है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- उनके गुनाह छुपाते रहे, जब खुलने लगा तो… कोडीन सिरप मामले में अखिलेश यादव का हमला, सरकार को घेरते हुए कह दी बड़ी बात

बता दें कि पूरा मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआई कला गांव का है. बीते 2 दिसंबर को 15 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई थी. युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि एक युवक से उसका प्रेम संबंध चल रहा है, जिसके साथ पहले भी घर छोड़कर जा चुकी है. युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, जिसके बाद उसे जेल हुई थी.

इसे भी पढ़ें- SIR, सवाल और सियासतः 2 करोड़ नए मतदाताओं को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, जानिए कॉल रिकार्डिंग का क्यों किया जिक्र

परिजनों ने शिकायत में ये भी बताया था कि युवक जेल से बाहर आ गया था. इसके बाद किशोरी एक बार फिर घर से कहीं चली गई. वहीं लापता होने के कुछ हफ्ते बाद युवती की लाश मिली है. ऐसे में पुलिस प्रेम संबंध में हत्या के शक में जांच कर रही है. हालांकि, जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.