कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक इलाके में इकलौता हिंदू परिवार आज अपना घर बेचने को मजबूर है। दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही इनकी गाड़ियों को पत्थरों से मारकर चकनाचूर कर दिया गया है। जिसके बाद प्रजापति परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। 

दरअसल, ग्वालियर की गैंडे वाली सड़क यूं तो यहां बनने वाली भगवानों की पत्थरों की मूर्ति के लिए जानी जाती है। लेकिन बीते 15 साल से इलाके में रहने वाले दाताराम प्रजापति परिवार के साथ जो कुछ हुआ, वो आपको झकझोर कर रख देग। उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के लोग जबरन उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं, क्योंकि आसपास के घरों में वह अकेला हिन्दू परिवार है। 

शुक्रवार की रात इसी कारण घर के बाहर रखी गाड़ियों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की। घर का ताला तोड़कर घुसने की कोशिश भी की गई। CCTV कैमरे तक उखाड़ दिए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। जिसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है। आंखों से आंसू बंद नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है।

दाताराम प्रजापति की पत्नी रजनी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अजहर खान, कल्लू खान, मन्नन खान और माठू खान ने शुक्रवार की रात अचानक घर पर हमला बोल दिया। चेहरे बांधकर जमकर उत्पात मचाया। घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को लातों और पत्थर पटक कर चकनाचूर कर दिया। उस वक्त घर मे अंदर उसकी बहू पूनम थी। बाहर लगा ताला तोड़कर शैतानों ने अंदर घुसने की कोशिश की। जब पूनम ने मोबाइल से रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो मोबाइल छीनकर उसे भी तोड़ डाला। जाते जाते पूरे घर को खत्म करने की धमकी दे डाली। 

रजनी का कहना है कि दीवार से दीवार और देहरी जुड़ी होने के कारण हर रोज पड़ोसी मुस्लिम परिवार विवाद करता है। वह घर के बाहर लगे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर पर विरोध करता है। यहां तक कि जय श्री राम लिखा होने पर उसे हटाने के लिए कहता है। नवदुर्गा उत्सव के दौरान जब घर मे माता बैठाई जाती है तो मटन-चिकन सहित अन्य गंदगी घर की छत और दरवाजे पर फेंकते हैं। जबरन घर छोड़ कर जाने के लिए कहते हैं। रजनी के मुताबिक उनका परिवार बजरंग दल से जुड़ा है, इसका भी विरोध करते हैं। ऐसे में रजनी और उसके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिवार की मदद की गुहार लगाई है।

पड़ोस में रहने वाले आरोपी अजहर खान,कल्लू खान, मन्नन खान की मां नफीसा खान का कहना है कि उनके बेटों पर लगे सभी आरोप गलत है। बड़ा बेटा अजहर खान नशे का आदि है, इसलिए उसे साथ नहीं रखते। कल्लू होटल में काम करता है। मन्नन कारपेट की दुकान पर काम करता है। दाताराम के बेटे रवि का विवाद पास में रहने वाले एक परिवार से हुआ था। शुक्रवार रात हुए विवाद और दाताराम परिवार के लगाए जा रहे आरोप सभी गलत हैं। नफीसा ने दाताराम पर उल्टा गलत नजर रखने का आरोप लगाया है।

इस मामले में जनकगंज थाना TI अतुल सोलंकी का कहना है कि दोनों पड़ोसी परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद मामले में FIR दर्ज की गई। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है। अभी तक की जांच में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक विवाद की बात सामने नहीं आई है। परिवार द्वारा जय श्री राम पर आपत्ति दर्ज करने की बात जो कही गई है वह अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं है। आगे जांच में सभी तथ्यों पर ध्यान देकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल एक तरह हिन्दू परिवार की PM मोदी से गुहार है। दूसरी तरह मुस्लिम परिवार ने भी सभी आरोपों को गलत बताया है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस की जांच में आगे क्या खास जानकारी सामने आती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H