आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बाइक सवार युवक की मौत

यह पूरा मामला जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र का है। जहां अछनेरा-बिचपुरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

READ MORE: लव स्टोरी का दर्दनाक अंत: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, फिर खुद जहर खाकर दे दी जान

पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक

घटना के बाद ग्रामीण गुस्सा गए और बड़ी संख्या में जाम लगा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।