UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में 50 से 100 मीटर की विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छा सकता है. कोहरे के चलते अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी दिख सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में 26–27 दिसंबर और पूर्वी यूपी में 22, 26 और 27 दिसंबर को घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज 21 दिसंबर को कई जिलों में भीषण ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा राज्य में शीतलहर का भी असर देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विभाग के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज जैसे शहरों में सुबह सेही कोहरे में डूबे हुए हैं. किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तापमान की बात करें तो अयोध्या में सबसे कम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.