Defense Ministry Lieutenant Colonel Arrested: सीबीआई (CBI) ने घूसखोर लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में पोस्टेड लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा (Lt Col Deepak Kumar Sharma) समेत दो लोगों को अरेस्ट किया। उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर बेंगलुरु की एक कंपनी से 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। CBI ने शर्मा के घर से 2.36 करोड़ रुपए भी जब्त किया है। साथ ही CBI ने शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। तलाश की दौरान काजल के घर से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
यह मामला एक विश्वसनीय सूत्र से मिली सूचना के आधार पर दर्ज किया गया। आरोपियों में दुबई स्थित एक कंपनी भी शामिल है। सभी पर आपराधिक साजिश, रिश्वतखोरी आदि के आरोप लगे हैं।

यह मामला 19 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर दर्ज किया गया। CBI के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर उन्हें फायदा पहुंचाने की साजिश रचते थे। आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत नियमित रूप से भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। वे इन कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले उनसे रिश्वत/अनुचित लाभ प्राप्त करते थे।
काजल डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट (DOU) श्रीगंगानगर में कमांडिंग ऑफिसर
इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। CBI ने शर्मा के घर से 2.36 करोड़ रुपए भी जब्त किए है। CBI ने शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। तलाश की दौरान काजल के घर से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। काजल डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट (DOU) श्रीगंगानगर में कमांडिंग ऑफिसर हैं। इस मामले में एक और आरोपी विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों 23 दिसंबर तक CBI की हिरासत में रहेंगे।
श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया
इस मामले में श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के आवास से 3 लाख रुपये की रिश्वत की रकम, साथ ही 2.23 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा श्रीगंगानगर स्थित आरोपी के घर से दस लाख रुपये नकद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई। नई दिल्ली में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के कार्यालय परिसर की तलाशी अभी जारी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


