Bihar Hijab Controversy: हिजाब विवाद का मामला बिहार और देश में अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने नौकरी ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि पर भी अपना नियुक्ति ग्रहण नहीं किया है, जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने बड़ा निर्णय लेते हुए उनकी ज्वाइनिंग की समय-सीमा बढ़ा दी है। नुसरत परवीन अब 31 दिसंबर 2025 तक ज्वाइनिंग कर सकती हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने की कोशिश का आरोप लगाया गया। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा और राजनीतिक बहस का विषय बन गया।
चर्चा थी कि नुसरत परवीन कल शनिवार 20 दिसंबर को अपने आवंटित अस्पताल पटना सदर के सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान देंगी। हालांकि, पूरे दिन चली चर्चाओं के बावजूद शाम छह बजे तक उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार पूरे दिन कार्यालय में मौजूद रहे, लेकिन नुसरत परवीन वहां नहीं पहुंचीं।
नुसरत परवीन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को यह स्पष्ट करने के लिए कोई सूचना नहीं दी गई कि वह ज्वाइन करेंगी या नहीं। शनिवार को उनकी अनुपस्थिति को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई। सबलपुर पीएचसी में जिन डॉक्टरों की ज्वाइनिंग सूची जारी हुई थी, उसमें नुसरत परवीन का नाम भी शामिल था। नुसरत को छोड़कर अन्य सभी डॉक्टरों ने अपनी नियुक्ति ग्रहण कर ली, जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने उनकी ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में रिश्तों का कत्ल, संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता को गोलियों से भूना, मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


