जालंधर। पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड के कारण घर में ठिठुरे हुए नजर आ रहे हैं। कोहरा इतना है कि विजिबिलिटी में लगातार कमी आती जा रही है। कई सड़क हादसे भी दौरान हुए हैं। आगे आने वाले दिनों को लेकर भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही इन सब के बीच में बारिश होने से मौसम और भी खराब होने की संभावना जताई गई है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वही 22 दिसंबर को इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 23 से 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

कोहरे के कारण फ्लाइट कैंसल
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर धुंध की वजह से शनिवार को 12 फ्लाइट रद्द हुई। इसमें पांच आने वाली और 7 जाने वाली फ्लाइट शामिल थी। इन दौरान मुंबई, दिल्ली जाने वाली तीन फ्लाइट्स, लखनऊ हैदराबाद और लेह जाने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द हुई। इसी तरह दिल्ली से आने वाली 3 फ्लाइट, पुणे और लेह से आने वाली फ्लाइट कैंसिल हुई।
- सहकारिता आपसी विश्वास समाजिक समता और आत्मनिर्भता की गारंटी है- योगी
- रिश्वतखोरी के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, पत्नी भी है भागीदार, घर में मिला कैश का पहाड़
- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का रिपोर्ट कार्ड: अपने विभाग की गिनाई उपलब्धियां, कहा- 50 हजार से ज्यादा नियमित पदों पर भर्ती स्वीकृत, स्मार्ट मीटर को बताया फायदे का सौदा
- बैंक गारंटी की जगह अब कॉर्पोरेट गारंटी का भी प्रावधान : संजीव अरोड़ा
- पटना से दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए जाएंगे एम्स, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष से होगी मुलाकात


