जालंधर। पंजाब में एक बार फिर से पुलिस द्वारा एनकाउंटर की खबर सामने आई है। जालंधर देहाती क्षेत्र में 2 युवकों पर फायरिंग कर भाग रहे आरोपियों को जालंधर देहाती तथा कपूरथला पुलिस ने गांव सिधवां दोनां के नजदीक घेर लिया। इस दौरान ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। खुद के बचाव के लिए पुलिस ने आरोपियों के पैर में फायरिंग की जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके पास से इस दौरान हथियार भी बरामद किए गए हैं।
इन्होंने दिया घटना को अंजाम जानकारी के अनुसार कारों में लखविन्दर सिंह लक्खा पुत्र मक्खन सिंह, थाना करतारपुर, रक्षित पुत्र सपरु, बोबी निवासी रामगढ़, थाना भुलत्थ, राहुल, थाना करतारपुर, जस्स, करतापुर, लव निवासी भुलत्थ आदि मौजूद हैं। इन व्यक्तियों ने ही किशनगढ़ के पास 2 व्यक्तियों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

फायरिंग के बाद आरोपी करतारपुर की ओर भाग रहे थे, जहां पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर रोकने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी ने फायरिंग चालू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई इस दौरान कई अपराधी भाग निकले कोहरे के कारण उन्हें भागने में आसानी हुई। आरोपियों के पास से विदेशी पिस्तौल और अन्य हथियार मिले हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- CG News : अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम और ग्रामीणों में झड़प, इलाके में तनावपूर्ण हालात, भारी पुलिस बल तैनात
- Delhi IGI Airport Dispute: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के साथ हुई मारपीट मामले में कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने दी सफाई, बताया क्यों आया इतना गुस्सा
- ब्राजील ने अमेरिका को दी धमकीः राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा बोले- ट्रंप ने अगर वेनेजुएला के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की तो…?
- अजनाला पुलिस स्टेशन हमला: हाईकोर्ट सख्त, कहा– देश की संप्रभुता पर हमला, 5 जमानत याचिकाएं खारिज
- भिलाई में पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा… जाने कब लगेगा दिव्य दरबार, खुलेगी पर्चियां!


