उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में भगवान श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी के पहले चोर ने भगवान को प्रणाम किया फिर भगवान के मुकुट समेत कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर टीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

श्मशान घाट के रास्ते पर कब्जाः प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में निकली शव यात्रा, जेसीबी से बनाई रोड,

श्रीराधा-कृष्ण राम जानकी मंदिर

दरअसल मामला सागर-देवरी विधानसभा क्षेत्र के गौरझामर थाना अंतर्गत जैतपुर डोमा के श्रीराधा-कृष्ण राम जानकी मंदिर का है। पुजारी के अनुसार 5 से 7 लाख की चोरी का अनुमान है। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद

सीसी टीवी फुटेज में चोर मंदिर के भीतर प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। हाथ में सरिया लिए हुए चोर मंदिर के द्वार पर पहले भगवान को प्रणाम किया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अंदर चला गया। मंदिर में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर गौरझामर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H