WTC Points Table 2025-27: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के मौजूदा चक्र में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट ने अंकतालिका की तस्वीर बदल दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम को PCT (पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स) में नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है, जबकि भारतीय टीम मिड-टेबल में संघर्ष करती नजर आ रही है। आइए मौजुदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पर सभी टीमों की स्थिती पर नजर डालते है।

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार, PCT में आई गिरावट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से मात दी। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने इंग्लैंड के सामने 435 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर दबाव में बिखरती दिखी। हालांकि जैक क्रॉली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिल पाने के कारण पूरी टीम 352 रनों पर सिमट गई। इस हार का सीधा असर WTC अंकतालिका पर पड़ा और इंग्लैंड का PCT नीचे चला गया।

मौजुदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर बनी हुई है। इंग्लैंड ने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे सिर्फ 2 में जीत, 5 में हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम का मौजूदा PCT 27.08 प्रतिशत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया हार से पहले इंग्लैंड का PCT 30.95 प्रतिशत था, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन ने उसकी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को काफी हद तक कमजोर कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार, एक भी मैच नहीं हारी टीम

वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा मौजूदा WTC चक्र में पूरी तरह कायम है। कंगारू टीम अब तक 6 टेस्ट मैच खेल चुकी है और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए 100 प्रतिशत PCT के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है। मजबूत बल्लेबाजी, संतुलित टीम संयोजन और धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के WTC फाइनल में पहुंचने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं।

साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर मजबूत स्थिति में

साउथ अफ्रीका की टीम भी शानदार फॉर्म में चल रही है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। प्रोटियाज टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत और 1 में हार मिली है। उसका PCT 75.00 प्रतिशत है, जो उसे फाइनल की रेस में मजबूत स्थिति में रखता है।

छठे नंबर पर टीम इंडिया, निरंतरता की कमी बनी चिंता

उधर, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय छठे स्थान पर मौजूद है और निरंतरता की कमी उसकी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। टीम इंडिया ने मौजूदा WTC चक्र में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 4 में जीत, 4 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। भारत का PCT 48.15 प्रतिशत है। खासतौर पर घरेलू परिस्थितियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज हार ने टीम की स्थिति कमजोर कर दी है। फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आगामी टेस्ट सीरीज में बेहतर और लगातार प्रदर्शन करना होगा।

WTC Points Table 2025-27

एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई अजेय बढ़त

तीसरा टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत में ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के शानदार शतकों ने अहम भूमिका निभाई। वहीं इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।

WTC 2025-27 की रेस अब और रोमांचक होती जा रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मजबूती से जमी हुई है, वहीं इंग्लैंड की राह मुश्किल होती नजर आ रही है। टीम इंडिया के लिए भी आने वाला समय निर्णायक साबित होगा, क्योंकि फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अब हर टेस्ट मैच बेहद अहम हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H