नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले के जिंदल यूनिवर्सिटी से एक बेहद दुखद और चिंताजनक खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान प्रिंसी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जमशेदपुर (टाटा), झारखंड की रहने वाली बताई जा रही है। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा यूनिवर्सिटी परिसर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बीती रात करीब 9 बजे छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हॉस्टल के कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके।

इसके साथ ही पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के रायगढ़ पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

हर पहलू से की जा रही जांच

पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। हॉस्टल में मौजूद छात्राओं, वार्डन और यूनिवर्सिटी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कमरे की तलाशी लेकर जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से जुड़ा है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन भी कर रहा आंतरिक जांच

घटना के बाद जिंदल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वे पुलिस को हर संभव सहयोग दे रहे हैं और जांच पूरी होने तक कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।

कैंपस में शोक का माहौल

इस दुखद घटना के बाद से पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में शोक का माहौल है। छात्र-छात्राएं और शिक्षक इस घटना से स्तब्ध हैं। सहपाठी छात्रा की अचानक मौत से मानसिक रूप से आहत नजर आ रहे हैं। फिलहाल सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिसके बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H