Imam Umder Ahmed Ilyasi On Bangladesh Hindu Youth Mob Lynching: शेख हसीना सरकार गिराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद से  बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। उस्मान हादी की हत्या की आड़ में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या करने के उसकी लाश को बीच चौराहे पर लटाकर जला दिया था। स जघन्य घटना पर अखिल भारतीय इमाम संगठन (AIIO) के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इलियासी ने इसे अफसोसनाक बताते हुए इंसानियत को शर्मसार करने वाली और बेहद अफसोसनाक घटना बताया है।

डॉ. इलियासी ने अपने बयान में कहा, “बहुत ही दुखद घटना है. बहुत अफसोसनाक है। इंसानियत शर्मसार हुई है। इंसानियत का कत्ल है। जिस तरह से बांग्लादेश के अंदर लगातार हिंदुओं के ऊपर हमले हो रहे हैं, बहुत, बहुत दुखद घटना है। खास तौर पर अभी जिस तरह से जिस बच्चे को उन्होंने जिस बर्बरता के साथ उसकी हत्या करी और हत्या करक उसे को जिस तरह से पेड़ पर लटका कर, जिस तरह से उसके साथ व्यवहार किया गया, बहुत दुखद है।

उन्होंने आगे बांग्लादेशियों से सवाल करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं बांग्लादेशियों से, वह बांग्लादेशी जिनके ऊपर हमेशा से भारत ने एहसान किया। वह एहसान फरामोश बांग्लादेशी भूल गए कि जिस तरह से भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर हो या कोई भी आर्थिक मदद हो, हर तरह से भारत उनके साथ खड़ा रहा।

पीएम मोदी और गृह मंत्री से अपील

डॉ. इलियासी ने भारत सरकार से भी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों को फौरन रोका जा सके।

मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर सवाल

डॉ. इलियासी ने अंतरराष्ट्रीय और मुस्लिम संगठनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कहां गई वो ह्यूमन राइट्स की ऑर्गनाइजेशन्स, जो इंसानियत के लिए, ह्यूमन राइट्स के लिए आवाज उठाती हैं। आज क्यों नहीं बोल रही? जिस तरह से बर्बरता के साथ वहां हिंदुओं का कट्लेआम किया जा रहा है, बहुत दुखद बात है। उन्होंने यूएनएचआरसी से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में तुरंत दखल दिया जाए। उन्होंने इस्लाम की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि मैं उनसे ये पूछना चाहता हूं कि वो कौन सा इस्लाम अपना रहे हैं?क्या इस्लाम इसकी इजाजत देता है? ये इस्लाम के मानने वाले नहीं हो सकते. इस्लाम बचाने का नाम है. इस्लाम माफ करने का नाम है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m