Sambit Routray Statement on VK Pandian: भुवनेश्वर. रविवार को वरिष्ठ बीजद नेता संबित राउतराय ने कहा कि पूर्व 5T चेयरमैन वीके पांडियन नेता नहीं, बल्कि एक मैनेजर हैं. राउतराय ने माना कि कुछ बीजद नेताओं के मन में पांडियन के लिए थोड़ी नरमी हो सकती है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी पांडियन को नेता के तौर पर स्वीकार नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि नवीन पटनायक ही बीजद के एकमात्र नेता हैं और पांडियन पहले भी और आगे भी सिर्फ एक मैनेजर ही रहेंगे.

Also Read This: Odisha News: बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए थाने पहुंचीं सिंगर हुमन सागर की मां, न्याय की लगाई गुहार..

Sambit Routray Statement on VK Pandian
Sambit Routray Statement on VK Pandian

Also Read This: मुश्किल में बीजद नेता प्रणब बलवंतराय, फार्महाउस हिंसा के मामले में नोटिस जारी

राउतराय ने कहा, “पांडियन नवीन पटनायक के निर्देश पार्टी नेताओं तक पहुंचाते थे, इसलिए उन्हें एक अच्छा मैनेजर कहा जा सकता है.”

इस बीच पार्टी में अंदरूनी कलह की अटकलों को खारिज करते हुए राउतराय ने कहा कि बीजद में कोई नेतृत्व संकट नहीं है. उन्होंने गुटबाजी के दावों को भी नकारते हुए कहा, “जब तक नवीन पटनायक हैं, तब तक कोई गुटबाजी नहीं होगी. कोई भी बीजद को हाईजैक नहीं कर सकता.”

Also Read This: सावधान ओडिशा ! दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीज़ल

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पास नवीन पटनायक के सिपाही हैं, जो पार्टी की रक्षा करेंगे. बीजद हमेशा मजबूत रही है और आगे भी अध्यक्ष के फैसलों के अनुसार ही काम करेगी.

राउतराय ने कहा, “हम नवीन पटनायक को ही अपना एकमात्र नेता मानते हैं. जब बीजद की सरकार थी, तब पांडियन एक मैनेजर की तरह काम कर रहे थे. हमारे मन में उनके लिए थोड़ी नरमी जरूर है, क्योंकि वह नवीन पटनायक की सेवा कर रहे थे, लेकिन हमने कभी पांडियन को अपना नेता नहीं माना. वह सिर्फ एक अच्छे मैनेजर हैं.”

Also Read This: Odisha News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हैदराबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का किया दर्शन