Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 1 करोड़ 11 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इतनी बड़ी रकम की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। जाकारी के अनुसार गाड़ी मध्य प्रदेश से दिल्ली जा रही थी।

रविवार को शर्मा होटल कुश्तला के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जा रही स्कॉर्पियो को रोका। पूछताछ में वाहन सवार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद की गई तलाशी में पीछे की सीट के नीचे रखे दो बैगों से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के अनुसार, स्कॉर्पियो की आगे और पीछे की नंबर प्लेटों पर मिट्टी और गार लगी हुई थी, जिससे संदेह और गहरा गया। तलाशी के दौरान बैगों में अखबार में लपेटे गए 500, 200, 100 और 50 रुपये के कुल छह बंडल मिले। बैंक की नोट गिनने की मशीन से गिनती कराने पर कुल रकम 1 करोड़ 11 लाख रुपये पाई गई।
स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों की पहचान मयंक राठौर (बड़वानी), विश्वनाथ साहू (बैतूल), सचिन जायसवाल (खरगोन), सुदामा कुशवाह (दतिया) और राकेश मरकाम (छिंदवाड़ा) के रूप में हुई है। सभी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद नकदी और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया और आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग की टीम थाना रवांजना डूंगर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: इंदौर में उपराष्ट्रपति और CM डॉ मोहन ने बताए अटलजी के अनसुने किस्से, पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार, करणी सेना का आंदोलन, सांसद खेल महोत्सव में बवाल, पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पटना में ब्यूटीशियन पर तेजाब से हमला, पार्लर बंद कर घर लौटते वक्त हुई वारदात, संचालिका की हालत नाजुक
- CG News : जर्जर सड़क से परेशान नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना, खुद ही चंदा जुटाकर शुरू कराया निर्माण कार्य
- सड़क पर दौड़ी मौतः बाइक सवार जीजा-साली को ट्रक ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख दहल उठे लोग
- सीहोर के आष्टा से बड़ी खबर: गाड़ी पार्किंग को लेकर करणी सैनिकों और विशेष समुदाय के बीच विवाद, मौके पर सभी थानों की पुलिस

