MUMBAI: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मज़बूती से खड़ा है! नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभारी हूं. मैं जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए बीजेपी और महायुति कार्यकर्ताओं की तारीफ करता हूं. महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में महायुति ने बाजी मार ली है, जबकि महाविकास आघाडी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का खाता तक नहीं खुला है. महायुति ने 288 में 217 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया है. वहीं महाविकास आघाडी का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. इसमें सबसे 36 सीटें कांग्रेस के खाते में आईं हैं, जबकि आठ सीटें उद्धव ठाकरे और सात सीटें शरद पवार गुट को मिली हैं.
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने राज्य में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और महायुति को प्रचंड सफलता दिलाई. यह सफलता हमारे कार्यकर्ताओं की है, यह उनकी जीत है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा जी और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में बीजेपी ने यह शानदार जीत हासिल की है.
महाराष्ट्र में नगरपरिषद, नगरपालिका चुनाव के नतीजे आते ही महाविकास अघाड़ी में बयानबाजी तेज हो गई है और आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना(यूबीटी) के कंधे पर चढ़कर मजबूत हो रही है और कांग्रेस के मुंबई के नेता कहते है कि हमें शिवसेना(यूबीटी) के साथ मिलकर बीएमसी का चुनाव नहीं लड़ना. आनंद दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 10-20 सीट लाने वाली पार्टियां भी चुनाव लड़ती ही हैं. कांग्रेस भी लड़ ले अकेले, मुंबई में कांग्रेस पार्टी की हालत उस टूरिस्ट की तरह है जो आती है घूमती है बन्नेरबाजी करती है और विपक्ष में बैठ जाती है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव 2025: BJP फिर से नंबर 1! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डाजी और BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीनजी के मार्गदर्शन में और BJP के प्रदेश अध्यक्ष MLA रविंद्र चव्हाण और सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से, BJP एक बार फिर राज्य में नंबर 1 है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


