National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 दिसंबर 2025) की खबरों में रेलवे ने किराया बढ़ाया; विकसित भारत-G RAM G बिल बना कानून; मोहन भागवत बोले- आरएसएस को भाजपा के चश्मे से देखना गलत; एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से ट्रम्प की फोटो गायब प्रमुख रहा।

1. रेलवे ने किराया बढ़ाया

भारतीय रेलवे ने नये साल पर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेल से सफर करना महंगा हो गया है। जी हां… इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए रेल किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। रेलवे ने 26 दिसंबर से किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसका असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा। साधारण श्रेणी में 215 किमी तक किराया नहीं बढ़ा है, लेकिन उससे ज्यादा दूरी पर 1 पैसा और मेल-एक्सप्रेस व एसी में 2 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त देने होंगे। इससे 500 किमी के सफर पर 10 रुपये ज्यादा लगेंगे।

पढ़े पूरी खबर…..

2. विकसित भारत-G RAM G बिल बना कानून

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार (21 दिसंबर) को विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी बिल, 2025 (वीबी-जी राम जी) को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ यह बिल कानून बन गया. इससे पहले यह बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका था. नए अधिनियम की एक मुख्य बात यह है कि इसमें एक वित्तीय वर्ष में प्रति ग्रामीण परिवार वैधानिक मज़दूरी रोज़गार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर कम से कम 125 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण परिवारों के लिए आय में स्थिरता और निश्चितता आएगी। इससे औपचारिक रूप से एक नया ग्रामीण रोज़गार ढांचा शुरू हो गया है। इसका मकसद आजीविका सुरक्षा को मज़बूत करना और समावेशी ग्रामीण विकास को तेज करना है। सरकार इस बिल को अगले साल ( 2026) से 1 अप्रैल से लागू करने की तैयारी में है. यह प्रस्तावित कानून 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लेगा.

पढ़े पूरी खबर…..

3. मोहन भागवत बोले- आरएसएस को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने एक बार फिर आरएसएस के उद्देश्य को सामने रखा है। कोलकाता में हो रहे RSS 100 व्याख्यान माला कार्यक्रम में बोलते हुए संघ चीफ ने साफ किया कि भारत को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से आरएसएस की स्थापना की गई थी। भागवत ने साफ किया कि संघ को BJP के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। इस दौरान भागवत ने लोगों से अपील की है कि वे देश और समाज के लिए रोज एक घंटा निकालें।

पढ़े पूरी खबर…..

4. एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से ट्रम्प की फोटो गायब

अमेरिका के सबसे बड़े यौन अपराधियों में से एक जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को अब रिलीज किया जाने लगा है। हालांकि, अब जस्टिस डिपार्टमेंट की वेबसाइट से एपस्टीन से जुड़ी कम से कम 16 फायलें गाइब हो गईं हैं। कुछ फाइलें जो शुक्रवार को तो वेबसाइट पर थीं लेकिन शनिवार को ये गायब हो गईं। जो फाइलें गायब हुईं हैं, उनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। गायब हुईं तस्वीरों में ट्रंप की वह तस्वीर थी, जिसमें उनके साथ मेलानिया, एपस्टीन और उसकी सहयोग घिसलेन मैक्सवेल थी। जस्टिस डिपार्टमेंट ने इन फाइलों के हटने को लेकर अब तक कोई सफाई नहीं दी है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि फाइलें जानबूझकर हटाई गईं या तकनीकी गलती के कारण गायब हुईं। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
  2. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित जनादेश पर्व में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राज्य में विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है।
  3. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन मनरेगा का नाम बदलकर VB-G Ram G करने के फैसले के विरोध में होगा।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

पीएम मोदी बोले- असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसायाः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय असम के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी स्थित ‘स्वाहिद स्मारक क्षेत्र’ में असम आंदोलन के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डिब्रूगढ़ में अमोनिया-यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 12.7 लाख टन होगी। यह यूनिट 2030 तक चालू हो जाएगी। (पूरी खबर पढ़े)

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिचिंग में 10 गिरफ्तारः शेख हसीना सरकार गिराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद से बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। उस्मान हादी की हत्या की आड़ में मुस्लिम कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। कट्टरपंथियों ने पिछले दिनों कथित ईशनिंदा के आरोप में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीटकर हत्या करने के बाद बीच सड़क पर पेड़ से लटाककर आग लगा दी। हिंदू युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus ) ने बयान जारी किया है और कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। (पूरी खबर पढ़े)

रक्षा मंत्रालय में पोस्टेड लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार: सीबीआई (CBI) ने घूसखोर लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में पोस्टेड लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा (Lt Col Deepak Kumar Sharma) समेत दो लोगों को अरेस्ट किया। उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर बेंगलुरु की एक कंपनी से 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। CBI ने शर्मा के घर से 2.36 करोड़ रुपए भी जब्त किया है। साथ ही CBI ने शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। तलाश की दौरान काजल के घर से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। (पूरी खबर पढ़े)

दक्षिण अफ्रीका में सामूहिक नरसंहारः दक्षिण अफ्रीका में सामूहिक नरसंहार हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में 10 लोगों की हत्या कर दी गई है। वहीं 10 लोग घायल हुए हैं। मरने वाला आंकड़ा बढ़ सकता है। यह इस महीने यह दूसरी मास शूटिंग है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक 12 संदिग्धों ने लोगों पर गोलियां बरसाई। मामले की जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान और हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m