भोपाल। शहर के खान-पान के शौकीनों के लिए आयोजित तीन दिवसीय भव्य फूड कार्निवल ‘टेस्ट ऑफ मध्य प्रदेश’ का बीती रात रंगारंग समापन हुआ। माय एफएम (MY FM) द्वारा आयोजित इस उत्सव ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे भारत के पारंपरिक स्वादों को एक छत के नीचे लाकर शहरवासियों का दिल जीत लिया। इस पूरे आयोजन में लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल पार्टनर के तौर पर सक्रिय रहा।

​स्वाद और संस्कृति का अनूठा संगम

कार्निवल के अंतिम दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग अपने परिवारों और मित्रों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे। इस उत्सव की खास बात यह रही कि यहाँ केवल स्थानीय व्यंजन ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन, ओडिया और महाराष्ट्र के पारंपरिक पकवानों के स्टॉल्स पर भी लंबी कतारें देखने को मिलीं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोगों ने विभिन्न राज्यों के अनूठे जायकों का आनंद लिया।

​उत्साह और पुरस्कारों की बौछार

​आयोजन के दौरान आयोजित लाइव क्विज और अन्य गतिविधियों ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया। सही जवाब देने वाले शहरवासियों को आकर्षक इनामों से नवाजा गया। स्टॉल संचालकों ने भी इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि माय एफएम ने उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान किया, जिससे उनके हुनर को नई पहचान मिली।

​अगले वर्ष का बेसब्री से इंतज़ार

तीन दिनों तक चले इस जायकेदार सफर के समापन पर शहरवासियों में थोड़ा मलाल भी दिखा कि यह उत्सव समाप्त हो गया है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया। अब शहर के चटखारे प्रेमियों को अगले वर्ष के ‘टेस्ट ऑफ मध्य प्रदेश’ का बेसब्री से इंतजार है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H