T20 World Cup 2026 Team India Squad: टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. टीम में कई स्टार खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए. सबसे ज्यादा चर्चा शुभमन गिल की हो रही है, जिन्हें ड्रॉप कर दिया गया. वो टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर किया गया है. उनके अलावा जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा नहीं बने. एक और खिलाड़ी है, जिसने पिछले साल यानी 2024 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. पहली गेंद पर छक्का ठोककर सभी को इम्प्रेस भी किया था, लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने भुला दिया. उसने सिर्फ 2 मैच खेले और अब विश्व कप 2026 के लिए उसके नाम की चर्चा तक नहीं हुई. ये वही खिलाड़ी है, जो तूफानी छक्के ठोकता है. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित भी कर चुका है.

बार-बार टीम इंडिया से इग्नोर किए जाने वाले खिलाड़ी का नाम रमनदीप सिंह है, जो एक दाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं. वो इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. महज 2 मैच खिलाकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानक टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता साफ कर दिया था. पिछले एक साल से उसे किसी भी सीरीज में मौका नहीं मिला था और अब विश्व कप 2026 के लिए जारी हुई टीम में भी उसका नाम नहीं है. आखिरी दफा ये खिलाड़ी 15 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नजर आया था.

डेब्यू की पहली गेंद पर ठोका था छक्का

रमनदीप सिंह ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I मैच के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. वो चर्चा में इसलिए थे क्योंकि अपने टी20 डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया था. रमनदीप सिंह ने उस मैच में अफ्रीकी बॉलर एंडील सिमेलेन की गेंद पर सिक्स मारा था, लेकिन उस सीरीज के बाद रमनदीप सिंह को कभी टीम में जगह नहीं मिली. 13 नवंबर को डेब्यू किया और 2 दिन बाद 15 नवंबर 2024 को जोहानिसबर्ग में अपना आखिरी T20I और इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से लगता है सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को भुला दिया.

कौन हैं रमनदीप सिंह?

रमनदीप सिंह लोअर ऑर्डर के बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. दो मैचों में टीम इंडिया के लिए 250 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए हैं. उनके नाम एक चौका और एक सिक्स दर्ज है. उन्होंने एक विकेट भी निकाला और एक कैच भी पकड़ा.

घरेलू क्रिकेट में वो पंजाब के लिए खेलते हैं और आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा हैं. रमनदीप सिंह ने IPL में अभी तक 31 मैच खेलते हुए 217 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. IPL में रमनदीप सिंह ने अब तक 6 विकेट चटकाए हैं. रमनदीप युवराज सिंह से ट्रेनिंग ले चुके हैं.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).