Humayun Kabir Launch Political Party: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की नींव रखने वाले टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर आज सअपनी खुद की राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे। मुर्शिदाबाद में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी (JANATA UNNAYAN PARTY) होगा। पार्टी के चुनाव चिन्‍ह के लिए हुमायूं कबीर ने कहा कि मेरी पहली पसंद ‘टेबल’ है। मेरी दूसरी पसंद ‘ट्विन रोजेज’ है। पार्टी लॉन्च करने से पहले उन्होंने दावा किया कि उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त है।

वहीं अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने से पहले हुमायूं कबीर ने मुसलमानों के इमोशंस को ढाल बनाकर बड़ा दाव खेला है। हुमायूं कबीर ने कहा कि बाबरी मस्जिद का निर्माण तभी पूरा हो सकता है, जब हम सत्ता में हो। बिना सत्ता मिले बाबरी मस्जिद निर्माण होना असंभव है। ये बयान देकर देकर हुमायूं कबीर ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के कोर वोटर (मुसलमान) में सेंध लगाने की कोशिश की है।

दरअसल हुमायूं कबीर आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा मिर्जापुर से करेंगे, जो बेलडांगा के काफी करीब है। यहां पर उनकी तरफ से प्रस्तावित बाबरी मस्जिद का स्थल स्थित है। हुमायूं कबीर ने तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी विरोधी सभी राजनीतिक दलों से उनके साथ एकजुट होने और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया है। हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि बीजेपी को सत्ता हथियाने का कोई मौका न मिले।

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले हुमायूं कबीर
टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े नेता हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए। वह सबसे बड़े संवैधानिक पद पर हैं। मैं बस एक आम इंसान हूं। मेरे साथ कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस जिले में 43 साल से राजनीति में एक्टिव हूं।

‘बीजेपी और टीएमसी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा’
चुनाव लड़ने और गठबंधन को लेकर हुमायूं कबीर ने कहा कि अभी के लिए मैं बीजेपी और टीएमसी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। बंगाल में कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और ISF समेत बाकी सभी पार्टियां, अगर वे मेरे साथ गठबंधन करना चाहें और BJP और TMC के खिलाफ लड़ना चाहें तो वे भी मेरे साथ लड़ेंगी।

जल्‍द लोगों को पता चलेगा हुमायूं कबीर क्‍या है?

हुमायूं कबीर ने कहा कि पार्टी का नाम क्‍या होगा, ये आज दोपहर तक साफ हो जाएगा। हमने जनता उन्‍नयन पार्टी नाम सोचा है। फाइनल नाम चुनाव आयोग तय करेगा। मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए सत्‍ताधारी पार्टी इस्‍तेमाल करती रही हैं। इन्‍हें काफी चीजों से वंचित रखा गया है। हम उनके हक की आवाज उठाएंगे. अभी हमें कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है, लेकिन जल्‍द ही लोगों को पता चल जाएगा कि हुमायूं कबीर क्‍या है। कुछ सीटों पर उम्‍मीदवारों का ऐलान हम आज करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m