अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मोहल्ले में बीते देर रात हथियारबंद तीन अपराधियों ने गोलीबारी कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है और जिले में लगातार हो रही गोलीबारी से पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है।

दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपाचे बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घटनास्थल पर कुल चार राउंड फायरिंग की और दो लोगों के साथ मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गए। हालांकि मारपीट व गोलीबारी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे एसएपी, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते हीं डेहरी नगर थाने की पुलिस एवं एएसपी अतुलेश झा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि तीन हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोलीबारी व मारपीट की गई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार में पूर्व BDC सदस्य के घर पर 30 लाख से अधिक की लूट, हथियारबंद 8 बदमाशों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम