अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कुछ नेताओं के लगातार बयानों और अनुशासनहीनता से नाराज होकर यह फैसला लिया गया है।
इस बार में जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार ज्ञानी ने एक मीटिंग के दौरान यह इस्तीफा दिया है। बड़ी बात यह है कि जिस मीटिंग में उन्होंने इस्तीफा दिया उसी दौरान उनका यह फैसला नामंजूर कर दिया गया, लेकिन उनके इस फैसले से सभी चकित हैं। पार्टी के साथ साथ अन्य राजनीतिक दलों में भी यह चर्चा का विषय है।

ज्ञानी ने कहा अनुशासन की कमी
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीटिंग के दौरान अपना इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि पार्टी की पार्टी के सदस्य लगातार अनुशासनहीनता कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी सदस्यों के बयानों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन की कमी है, जिससे पंथक एकता को नुकसान पहुंच रहा है। उन्हें कहा कि उन्हें कभी भी पार्टी प्रेसिडेंट बनने की इच्छा नहीं थी और अब भी इस पद पर बने रहने की उनकी कोई इच्छा नहीं है।
- सीएम ममता बनर्जी का चुनाव आयोग पर करारा वार, बोलीं- EC सरकार को बिना बताए ऑब्जर्वर बना रहा, यह बीजेपी को फायदा पहुंचाने की चाल
- जेलों में भीड़ कम करने के लिए मंडोली जेल की महिला कैदियों को तिहाड़ शिफ्ट करने की तैयारी, पुरुष कैदी भी होंगे शिफ्ट
- Video : 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा मानसिक रूप से परेशान युवक, घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
- CG News : सड़क नहीं बनने से गांव तक नहीं पहुंचती एंबुलेंस, ग्रामीण श्रमदान कर बना रहे रास्ता, देखें VIDEO…
- नेशनल हेराल्ड केस, सोनिया-राहुल गांधी की बढ़ी कानूनी मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, ED की याचिका स्वीकार

