हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे के सौदागरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मुनाफे के लालच में युवाओं की ज़िंदगी से खेल रहा था। आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर में मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। इन्हीं निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच की टीम लगातार गोपनीय सूचना जुटाकर कार्रवाई कर रही है।
READ MORE: दिल दहला देने वाली घटना: स्कूल जाते वक्त ऑटो से गिरा मासूम, सिर में लगी गंभीर चोट, Video वायरल
इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम शहर के वीआईपी रोड क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और बचने की कोशिश करने लगा। संदेह गहराया तो टीम ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास उर्फ सरदार सौदे, निवासी छत्रीपुरा इंदौर बताया। जब पुलिस ने उसकी विधिवत तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 12.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
जांच में सामने आया कि आरोपी दिहाड़ी पर गाड़ी चलाने का काम करता है और पढ़ाई सिर्फ दसवीं तक की है। इसके बावजूद जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह नशे के कारोबार में उतर गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद कबूल किया कि वह सस्ते में ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर शहर में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर यह भी सामने आया कि आरोपी विकास पर पहले से ही शहर में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वह सुधरने के बजाय फिर से अपराध की राह पर चल पड़ा। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 217/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
READ MORE: ठग ने आस्था को बनाया हथियार: बाबा बनकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6 लाख 20 हजार की ऑनलाइन ठगी, कुंडली में दोष पूजा के नाम पर ऐंठी रकम
फिलहाल पुलिस आरोपी से यह जानने में जुटी है कि उसे नशे की खेप कहां से मिलती थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह कार्रवाई एक बार फिर साफ संदेश देती है कि इंदौर में नशे का कारोबार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। क्राइम ब्रांच की नजर हर उस हाथ पर है, जो शहर की युवा पीढ़ी को अंधेरे की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


