Girl Student Thrown off Moving Train In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में दरिंदे ने छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यात्रा के दौरान शेख अख्तर नवाज शेख नाम का युवक जबरन लेडीज डिब्बे में घुस गया। डिब्बे में मौजूद महिलाओं ने जब उसकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई और सवाल-जवाब किए तो वह हिंसक हो गया। इसके बाद छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
दिल दहला देने वाली ये वारदात हार्बर रेलवे मार्ग पर खांदेश्वर रेलवे स्टेशन के पास की है। पनवेल में रहने वाली छात्रा श्वेता महाडिक अपनी सहेली के साथ खारघर स्थित कॉलेज जाने के लिए लोकल ट्रेन से यात्रा कर रही थी। इसी दौरान लेडीज डिब्बे में घुसे शेख अख्तर नवाज शेख से डिब्बे में मौजूद महिलाओं ने सवाल-जवाब किया। इस पर गुस्से में आकर आरोपी ने ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी श्वेता को धक्का देकर चलती लोकल से बाहर फेंक दिया।
इस पूरी घटना को देखकर डिब्बे में मौजूद महिलाएं घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। तुरंत ट्रेन की चेन खींचकर लोकल को रोका गया। वहीं, कुछ महिलाओं ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खांदेश्वर रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया। जैसे ही लोकल स्टेशन पर पहुंची, पुलिस ने आरोपी शेख अख्तर नवाज शेख को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना में श्वेता बाल-बाल बच गई। हालांकि उसके सिर, कमर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लेडीज डिब्बों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


