Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार (22 दिसंबर) को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि बिहार चुनाव के बाद सीएम नीतीश पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज शाम को वह पटना लौट आएंगे।

पीएम मोदी संग 20 मिनट तक बातचीत

गृहमंत्री अमित शाह से पहले सीएम नीतीश ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से सीएम नीतीश की यह मुलाकात बिहार की राजनीति और विकास दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोनों के बीच पीएम आवास में करीब 20 मिनट तक बातचीत चली।

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के सामने बिहार के लिए विशेष आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचे के विकास, रेल और सड़क परियोजनाओं, तथा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातों को रखा हैं। बिहार सरकार लंबे समय से केंद्र से कुछ लंबित परियोजनाओं पर तेजी से निर्णय की मांग कर रही है।

मकर संक्रांति बाद कैबिनेट विस्तार

दिल्ली दौरे पर बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर भी पीएम मोदी और अमित शाह संग सीएम नीतीश की चर्चा हुई है। मकर संक्रांति के बिहार में कैबिनेट का विस्तार होना है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके बाद बिहार मंत्रिमंडल में एक पद खाली हुआ है, जिसपर नियुक्ति होनी है।

ये भी पढ़ें- ‘NDA में सिर फुटव्वल, जल्द सामने आएगा परिणाम’, RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जीतन राम मांझी को दी ये नसीहत