IND vs PAK 2025: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा से ही रोमांच और भावनाओं से जुड़ी रही है। साल 2025 भी इस लिहाज से बेहद खास रहा, जब दोनों देशों की टीमें सीनियर, जूनियर और महिला क्रिकेट में कुल आठ बार आमने-सामने आईं। मुकाबले चाहे किसी भी स्तर के रहे हों, उत्साह हर बार चरम पर दिखा, लेकिन नतीजों की बात करें तो साल 2025 में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर साफ तौर पर भारी रहा।
सीनियर पुरुष क्रिकेट में भारत का क्लीन स्वीप

2025 में भारतीय और पाकिस्तानी सीनियर पुरुष टीमें चार बार आमने-सामने आईं और चारों मुकाबलों में जीत भारत के खाते में गई। सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमों का सामना हुआ, जहां भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की। इसके बाद एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले गए।
ग्रुप स्टेज में भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हराया, फिर सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। एशिया कप का फाइनल भी भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां दबाव भरे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
जूनियर और ए टीम मुकाबलों में पाकिस्तान की वापसी

जूनियर और ए स्तर के मुकाबलों में पाकिस्तान ने भी कड़ी टक्कर दी। राइजिंग स्टार एशिया कप में इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच हुए ग्रुप मैच में पाकिस्तान ए ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं अंडर-19 एशिया कप में दोनों देशों की टीमें दो बार भिड़ीं। ग्रुप स्टेज में भारत अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 191 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
महिला क्रिकेट में भी भारत आगे

महिला क्रिकेट में भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिली। महिला वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 88 रन से मात दी। इस जीत के साथ महिला क्रिकेट में भी भारत की मजबूत स्थिति साफ नजर आई।
2025 का पूरा रिपोर्ट कार्ड
साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए। इनमें से भारत ने 6 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान को 2 मुकाबलों में सफलता मिली। कुल मिलाकर नतीजों के लिहाज से यह साल भारत के नाम रहा।
अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 2026 पर टिकी हैं, जब भारत और पाकिस्तान पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आमने-सामने होंगे। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका में खेला जाना है, जहां एक बार फिर दुनिया की नजरें इस महामुकाबले पर होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


