शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी 26 दिसंबर को राजधानी भोपाल में एक बड़ी बैठक आयोजित करने जा रही है। यह बैठक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) और प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

READ MORE: ‘नए-नए सौरभ शर्मा रोज पैदा हो रहे…’, RTO एजेंट के वायरल वीडियो पर उमंग सिंघार का सरकार पर हमला, नेता प्रतिपक्ष बोले- चेक पॉइंट बन गए लूट पॉइंट

सूत्रों के अनुसार, बैठक में मंडलम, मोहल्ला और गांव स्तर पर कमेटियों के गठन पर विस्तार से चर्चा होगी। पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही, वर्ष 2026 के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें आगामी चुनावी चुनौतियों और पार्टी की तैयारियों पर फोकस रहेगा। 

READ MORE: जी राम जी पर सियासतः बिल के खिलाफ गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झांझ-मंजीरे बजाकर जताया विरोध, बोले- सड़क से लेकर संसद तक विरोध जारी रहेगा

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सभी सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि हाल के दिनों में संगठनात्मक स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं और अब जमीनी स्तर पर मजबूती लाने का प्रयास तेज किया जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H