अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले में एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर 12 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.
ये घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर सेल्समैन पर हमला कर रहे हैं और उसे पीट रहे हैं. हालांकि पिटाई के पीछे वजह क्या है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें : Namo Bharat Rapid Train Couple Video : हटाया गया वीडियो वायरल करने वाला कर्मचारी, गाजियाबाद का निकला फुटेज
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी है. यह पेट्रोल पंप बिहार सीमा के पास स्थित है, जिससे आरोपियों के सीमा पार भागने की आशंका भी जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


