जांजगीर-चांपा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर पुलिस लाइन में आयोजित ‘जनादेश परब’ में शामिल हुए. उन्होंने जय सतनाम के नारे के साथ आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार ने शानदार 2 साल पूरे किए हैं, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई. बघेल सरकार में आतंक था, भ्रष्टाचार था, जो वादे किए वो निभाए नहीं, नक्सलवाद के साथ समझौतावाद था. आप सबने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंका, और कमल का फूल खिलाया है. 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा, वह किया है. और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिया है. इसलिए हम छाती ठोंककर बोलते हैं कि हमने 2 साल में सभी वादे पूरे किए है. हमने कहा था कि हम गांव गरीब के लिए काम करेंगे. हमने 5 लाख 62 हजार मजदूरों को आर्थिक मदद देने का काम किया. साथ ही 32 हजार नौकरियों की भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है. युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलेगी. 

नक्सलियों से दोस्ती करती थी कांग्रेस की सरकार : जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार नक्सलियों से दोस्ती करती थी, समझौता करती थी. हमारी सरकार ने उनसे लोहा लिया और अब मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा कि भारत आज विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. देश अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. देशभर में सड़कों का जाल बिछ रहा है. 60% का ग्रोथ है. आज हमारे यू ट्यूबर, एनफ्लुएंसर गांव-गांव में हैं. सब्जी वाला भी QR कोड से पेमेंट ले रहा है. 92% मोबाइल भारत में बन रहा है. ये है बढ़ता भारत…

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए आगे बताया कि 4 मेडिकल कॉलेज जोड़े जा रहे हैं, जिनमें जांजगीर भी शामिल है. दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है. छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2500 सीटें हैं. साथ ही बिलासपुर, राजनांदगांव में सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल खुल चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का कांग्रेस पर प्रहार

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस से कहा कि आप जिस तरह देश मे काम कर रहे हैं, आपको सफलता नहीं मिलेगी. जिस तरह पीएम मोदी, सीएम विष्णुदेव साय की सरकार काम कर रही है, हम काम कर रहे हैं, आपको सफलता नहीं मिलेगी.

उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब संसद चलती है, तो राहुल गांधी जर्मनी में बोल रहे होते हैं. मोदी को गाली देते हैं, ऐसा विपक्ष टिकेगा क्या..? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ये नहीं जानती की जनता क्या चाहती है. 

उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर बनने पर, ऑपरेशन सिंदूर पर  सवाल उठाते हो… आप नामदार लोग हो. राजनीति शौकिया करते हो, चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हो. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस माओवादी और मुस्लिम लीगी कांग्रेस को सदा के लिए विदा करें. भविष्य में भी बीजेपी की सरकार बनाएं.

मुख्यमंत्री साय ने जनता का किया धन्यवाद

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया था, जिसके अपराधी आज जेल की हवा खा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश का विकास तेज गति से हुआ है, जो निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलवाद से मुक्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

31 मार्च 2026 तक समाप्त होगा नक्सवाद : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जनादेश परब को संबोधित करते हुए कहा कि जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता रहा है. वे पहले छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे, जिसके बाद उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने कहा कि अब नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं और उन्हें भी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जो छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद का परिणाम है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार बनने पर दो बड़े वादे किए थे, जिनमें वंचित 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देना और छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त करना शामिल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पद संभालते ही पीएम आवास का प्रस्ताव किया और अब प्रदेश से नक्सली समस्या दूर करने का अभियान शुरू हो चुका है, जिसके तहत 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.