UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट हमारे विकास की गति को और तेज करेगा। खास तौर पर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। सर्वांगीण विकास के लिए ये अनुपूरक बजट समर्पित है।

कुछ खास क्षेत्रों पर दिया ज्यादा ध्यान

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में सरकार ने कुछ खास क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया है। नगर विकास, बिजली क्षेत्र (पावर सेक्टर), तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक विकास (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट), महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा (UP Assembly Winter Session) शिक्षा इन सारे विभागों के लिए बजट घोषित किया गया है। 18,379.30 करोड़ रुपये राजस्व खाते (दैनिक खर्च) के लिए और 6,127.68 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते के लिए रखे गए हैं।

READ MORE: ‘समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, चिल्लाना मत’… कफ सिरप मामले को लेकर सदन में गरेज योगी, विपक्ष पर ली चुटकी, कहा- देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में, एक UP में

मंगलवार को होगी विस्तार से बहस

अनुपूरक बजट राज्य के तेजी से विकास और जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया है। कुल मिलाकर यह अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश को औद्योगिक, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाने (UP Assembly Winter Session) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, बिजली परियोजनाएं और शहरों का विकास तेज होगा। सदन में मंगलवार से इस पर विस्तार से बहस होगी।