Team India Upcoming Fixtures & Timings: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के समापन के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अब सीधे नए साल में एक्शन में नजर आएगी। साल 2026 में टीम इंडिया की पहली चुनौती न्यूजीलैंड के रूप में होगी, जहां दोनों टीमों के बीच भारत की मेजबानी में व्हाइट बॉल फॉर्मेट की अहम सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे में कुल 8 मुकाबले होंगे, जिनमें 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।

वनडे सीरीज से होगा आगाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की शुरुआत वनडे मुकाबलों से होगी।

पहला वनडे: 11 जनवरी 2026 – वडोदरा

दूसरा वनडे: 14 जनवरी 2026 – राजकोट

तीसरा वनडे: 18 जनवरी 2026 – इंदौर

तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। घरेलू दर्शकों के लिए यह सीरीज खास मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी।

इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज

वनडे सीरीज के तुरंत बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।

पहला टी20: 21 जनवरी – नागपुर

दूसरा टी20: 23 जनवरी – रायपुर

तीसरा टी20: 25 जनवरी – गुवाहाटी

चौथा टी20: 28 जनवरी – विशाखापत्तनम

पांचवां टी20: 31 जनवरी 2026 – तिरुवनंतपुरम

टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।

वनडे में भारत-न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 120 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 62 मैच जीते हैं। जबकि, न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है। वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अभी तक अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है।

टी20 इंटरनेशनल में कांटे की टक्कर

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं 1 मैच टाई रहा है।

भारत ने टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान

टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली यही भारतीय टी20 टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी देश का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

फैंस को रोमांचक सीरीज की उम्मीद

घरेलू हालात में खेलते हुए भारतीय टीम जहां अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी कड़ी चुनौती देने के इरादे से मैदान में उतरेगी। नए साल की शुरुआत में होने वाली यह सीरीज क्रिकेट फैंस के लिए जबरदस्त रोमांच लेकर आने वाली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H