Odisha Chit Fund Refund: भुवनेश्वर. ओडिशा में चिट फंड घोटाले के हजारों पीड़ितों के लिए राहत की खबर है. छोटे जमाकर्ताओं को अगले साल 31 जनवरी तक उनके जमा किए गए पैसे का रिफंड मिल जाएगा. यह घोषणा राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने की है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इस संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. इससे राज्य भर में प्रभावित लाखों परिवारों में नई उम्मीद जगी है.

Also Read This: वीके पांडियन नेता नहीं, सिर्फ मैनेजर हैं… बीजद नेता संबित राउतराय का बड़ा बयान

Odisha Chit Fund Refund
Odisha Chit Fund Refund

पत्रकारों से बातचीत में मनमोहन सामल ने कहा कि रिफंड प्रक्रिया में उन छोटे जमाकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी सिफारिश जांच आयोग ने की थी, लेकिन अब तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला था. पहले चरण में उन लोगों को रिफंड दिया जाएगा, जिन्होंने 8,000 से 10,000 रुपये के बीच की राशि जमा की थी.

Also Read This: Odisha News: बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए थाने पहुंचीं सिंगर हुमन सागर की मां, न्याय की लगाई गुहार..

सामल के मुताबिक सरकार अब तक करीब पांच लाख नए जमाकर्ताओं की पहचान कर चुकी है. उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक इन सभी को रिफंड योजना में शामिल कर लिया जाएगा.

चुनाव से पहले किए गए भाजपा के वादे को दोहराते हुए सामल ने कहा कि चिट फंड पीड़ितों से किया गया वादा अब पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई जमाकर्ताओं को पहले ही रिफंड मिल चुका है और बाकी छोटे जमाकर्ताओं को भी बिना किसी देरी के आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि रिफंड प्रक्रिया सिर्फ छोटे निवेशकों तक सीमित नहीं रहेगी. बड़े जमाकर्ताओं को भी चरणबद्ध तरीके से उनकी रकम लौटाई जाएगी.

Also Read This: मुश्किल में बीजद नेता प्रणब बलवंतराय, फार्महाउस हिंसा के मामले में नोटिस जारी

वहीं, वित्तीय संस्थानों से प्रभावित पीड़ितों के संयुक्त मंच के अध्यक्ष जयंत दास ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने उस प्रक्रिया को तेज किया है, जो पिछली सरकार के दौरान रुकी हुई थी. हालांकि, उन्होंने राज्य भर के सभी वंचित जमाकर्ताओं की पूरी पहचान करने की जरूरत पर भी जोर दिया. उनका कहना है कि कोई भी योग्य पीड़ित मुआवजे की प्रक्रिया से बाहर नहीं रहना चाहिए.

इस घोषणा को ओडिशा की लंबे समय से चली आ रही वित्तीय संकट की एक बड़ी समस्या के समाधान की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. इससे चिट फंड घोटालों से प्रभावित परिवारों को लंबे इंतजार के बाद राहत मिलने की उम्मीद है.

Also Read This: सावधान ओडिशा ! दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीज़ल