पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार अपनी पार्टी की घोषणा कर दी है. भरतपुर के विधायक ने सोमवार को तय तारीख पर अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया. हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी को जनता उन्नयन पार्टी (JUP) नाम दिया है. हुमायूं खुद पार्टी के प्रेसिडेंट हैं. हुमायूं की नई पार्टी JUP का गठन बेलडांगा खगरूपारा मैदान में हुआ जहां, भारी संख्या उनके समर्थक मौजूद रहे. नई पार्टी के साथ-साथ हुमायूं कबीर ने कई सीटों पर उम्मीदवारी घोषित कर दी है.
हुमायूं कबीर ने कहा कि वह JUP पार्टी की तरफ से मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा और रेजिनगर विधानसभा सीटों से उम्मीदवार होंगे और वह दोनों सीटों पर 30 हजार वोटों से जीतेंगे. इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद समेत जिले की 6 और सीटों के लिए नई पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान किया.
हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी को घेरा
उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. कोलकाता म्युनिसिपैलिटी के मेयर फिरहाद हकीम पर हमला करते हुए कहा कि ब्रिगेड 31 जनवरी तक मीटिंग करेगी और अगर फिरहाद हकीम ज्यादा आगे बढ़े तो मैं ब्रिगेड के लाखों लोगों के साथ आपके मेयर के ऑफिस को घेर लूंगा. अगर आज मीटिंग में आए लोगों पर झूठा केस किया गया तो मैं 48 घंटे के अंदर डेप्युटेशन दूंगा, अगर वह जिले में है और 72 घंटे के अंदर अगर वह जिले के बाहर है तो एक्शन लूंगा.
हुमायूं कबीर बोले- मुर्शिदाबाद से टीएमसी का सफाया तय
टीएमसी बागी विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं पुलिस स्टेशन से ईंटें हटा दूंगा. मैं मुर्शिदाबाद से तृणमूल का सफाया कर दूंगा. अलग-अलग पार्टियों के कई लोग JUP पार्टी में शामिल हुए. आपने बंगाल के लोगों के सिर पर साढ़े सात लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ डाल दिया है. बंगाल के लोग आपको 2026 में इसका जवाब देंगे.
टीएमसी और बीजेपी को घेरा
हुमायूं कबीर ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के नेता को भी चेतावनी दे रहा हूं कि अगर आप 200 उम्मीदवार उतारेंगे तो आप 100 सीटें जीतेंगे. उसमें 30 हिंदू MLA होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अगर आपमें हिम्मत है तो अपने पसंदीदा चैनल पर बैठकर मेरा सामना करें. उस दिन बंगाल की जनता आपका झूठ देखेगी. 4 जनवरी को मैं डोमकल जनकल्याण मैदान में मीटिंग करूंगा, 5 जनवरी को हरिहरपारा के मैदान में मीटिंग करूंगा.
ममता बनर्जी के लिए मुसीबत
बता दें कि, कबीर ने लगभग 294 सीटों पर लड़ने का दावा किया है. यह सब तब हुआ है जब राज्य में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने बंगाल के 160 सीटों का लक्ष्य तय किया है. बेलडांगा में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में हुमायूं कबीर ने हुंकार भरी. हुमायूं कबीर ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कबीर की पार्टी चुनावों में मुश्किल वोट काट सकती है. अभी तक राज्य में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीमएसी को मुस्लिमों का करीब 70 फीसदी वोट मिलता आया है. ऐसे में टीएमसी की चुनावी रणनीति बिगड़ सकती है. कबीर ने रणनीति 90 से 100 मुस्लिम बहुल सीटों पर फोकस करने की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


